नई खबर

नए साल में मंत्रों की मदद से करें अपने ग्रहों की दशा मजबूत

जैसा की हम सब जानते है कि ग्रहो का हर व्यक्ति के जीवन पर बहुत असर पड़ता है। अगर कुंडली में ग्रहो की दशा अच्छी हो तो बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।  लेकिन अगर ग्रहो की दशा कमजोर होती है तो व्यक्ति के जीवन पर बुरा असर डालते है। लेकिन आप के जीवन में किसी गृह के दोष की वजह से बहुत मुश्किलें और उलझने पैदा हो रही है तो आप परेशान मत होइए। आज के इस लेख में हम आपको ग्रहो को मजबूत करने के मंत्र बता रहे है।  दिए गए मंत्रो का जाप करने से आपके ग्रहो की दशा मजबूत हो जाएगी।

सूर्य

  • सूर्य को मजबूत बनाए रखने और कृपा पाने के लिए प्रातः या दोपहर में सूर्य के मंत्र की एक माला जाप करें।
  • मंत्र होगा- “ॐ आदित्याय नमः”।
  • मंत्र का जाप रुद्राक्ष या लाल चन्दन की माला से करें।

चन्द्रमा

  • चन्द्रमा की मजबूती के लिए रात्री को मोती या शंख की माला से चन्द्रमा के मंत्र का जाप करना चाहिए।
  • मंत्र होगा – “ॐ सों सोमाय नमः”
  • मंत्र जाप मोती या शंख की माला से करें।

मंगल

  • मंगल की मजबूती के लिए दोपहर या प्रातः काल मंगल के मंत्र का जाप करें।
  • मंत्र होगा- “ॐ अं अंगारकाय नमः”
  • मंत्र जाप मूंगे या लाल चन्दन की माला से करें।

बुध

  • बुध को दुरुस्त करने के लिए प्रातःकाल बुध के मंत्र का जाप करें।
  • मंत्र होगा – “ॐ बुं बुधाय नमः”
  • मंत्र जाप हरे हक़ीक से रुद्राक्ष की माला से करें।

बृहस्पति

  • बृहस्पति की मजबूती के लिए प्रातः काल बृहस्पति के मंत्र का जाप करें।
  • मंत्र होगा – “ॐ बृ बृहस्पतये नमः”
  • मंत्र जाप हल्दी की या रुद्राक्ष की माला से करें।

शुक्र

  • शुक्र की मजबूती के लिए भोर में या रात्री में शुक्र के मंत्र का जाप करें।
  • मंत्र होगा – “ॐ शुं शुक्राय नमः”
  • मंत्र जाप स्फटिक की या सफ़ेद चन्दन की माला से करें।

शनि

  • शनि की समस्याओं से निपटने के लिए शनि मंत्र का जाप संध्या समय में करें।
  • मंत्र होगा- “ॐ शं शनैश्चराय नमः”
  • मंत्र जाप रुद्राक्ष की माला से करें।

राहु

  • राहु को नियंत्रित करने के लिए राहु के मंत्र का जाप रात्रि में करें।
  • मंत्र है- “ॐ रां राहवे नमः”
  • मंत्र जाप रुद्राक्ष की माला से करें।

केतु

  • केतु को नियंत्रित करने के लिए केतु के मन्त्र का जाप रात्रि में करें।
  • मंत्र है- “ॐ कें केतवे नमः”
  • मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करें।

Related posts

एयरफोर्स एक्शन के बाद इमरान खान हुए पुलवामा पर बातचीत पर राज़ी

Anjali Jain

अब ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ना यूज़ करे डेबिट कार्ड

Anjali Jain

How to Bring More Love and Respect into your Marriage

Anjali Jain

8 comments

Comments are closed.