नई खबर

किसने किया था सबसे पहला ईमेल? जाने डिजिटल कैमरे से लेकर इंटरनेट तक की भारत से जुडी कुछ ख़ास बाते! 

Digital Camera

पहले ईमेल से जुड़ी कुछ खास बातें:-

इस बात का उत्साह हमेशा से ही सब में रहा है कि पहला ईमेल किसने किया था? तो आइये हम आपको सबसे पहले बता दे कि दुनिया का पहला ईमेल साल 1971 में हुआ था। यह ईमेल अमेरिका के कैम्ब्रिज नामक स्थान पर से किया था। यह ईमेल रे टॉमलिंसन नामक इंजीनियर ने एक ही कमरे में रखे हुए दो कम्प्यूटर्स के बीच में भेजा था।

कहा जाता है कि यह दोनों कम्प्यूटर्स अर्पानेट नेटवर्क से जुड़े हुए थे। कहा जाता है अर्पानेट यानी कि एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क माना जाए तो एक मायने में इंटरनेट का पूर्वज है। कहा जाता है कि इसका इस्तेमाल सन्देश एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए किया जाता था।

इंटरनेट से जुड़ी कुछ बातें:-

सूत्रों के मुताबिक पता लगा है कि सन 1983 जनवरी में आधुनिक इंटरनेट जा जन्म हुआ था। उसके बाद में सन 1995 में देश में पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल हुआ था।

विदेश संचार निगम लिमिटेड यानी कि VSNL के जरिये इंटरनेट को उपभोक्ताओं के लिए लाया गया था।

सूत्रों के मुताबिक यह भी पता लगा है कि अमेरिका के 42वे राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अपनी अध्यक्षता के दौरान ईमेल भेजने वाले पहले राष्ट्रपति बने थे।

बिल क्लिंटन ने 7 नवंबर1998 को अंतरिक्ष यात्री जॉन ग्लेन को यह ऐतिहासिक ईमेल भेजा था। कहा जाता है कि क्लिंटन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे जिन्होंने पद पर रहने के दौरान ईमेल भेजा था।

डिजिटल कैमरे से जुड़ी कुछ बातें:-

कहा जाता है कि इंजीनियर स्टीवन सैसन नई पहले इलेक्ट्रॉनिक कैमरा का आविष्कार साल 1975 में किया था।

अगर बात करे व्यावसायिक तौर पर तो 1990 में सबसे पहला डिजिटल कैमरा उपलब्ध हुआ था। उसी के बाद में उसकी बिक्री शुरू हुई थी।

उसके बाद में सीसीडी इमेज सेंसर का प्रयोग किया जाता था। उसके बाद में तस्वीरो को डिजिटल रूप में संग्रहित किया जाता था।

Related posts

अंबानी परिवार की बहु श्लोका की दुल्हन के जोड़े में तस्वीरें

roundbubble

अल्जाइमर का खतरा बढ़ा- जानिये इस बीमारी के लक्षण और बचाव

roundbubble

क्या लड़कियों को अपराध से बचाने के लिए छाती आयरन करने का तरीका सही है?

roundbubble

8 comments

Comments are closed.