नई खबर

कौनसा अंग फड़कने से क्या बुरा हो सकता है?

ang fadakne ka kya matlab hai

पौराणिक समय से किसी भी अंग के फड़कने को शुभ और अशुभ विचारो से मिलाया जाता है। लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है इस बात का अंदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल है। लोग इन सभी बातों को अंधविश्वास के अंतर्गत मानते है। आज के लेख में हम आपको बताएगे की शरीर का कौनसा अंग फड़कना आपके शुभ है और कौनसा अशुभ है।

अगर हम पहले पुरुषों की बात करे तो किसी भी पुरुष के शरीर का अगर बायां भाग फड़क रहा है तो भविष्य में उस व्यक्ति को कोई दुखद घटना झेलनी पड सकती है। वही अगर उसके दाए भाग में हलचल मच रही है तो इसका मतलब है कि जल्दी ही कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। लेकिन महिलाओं के मामले में यह एक दम उल्टा है।

  • किसी भी व्यक्ति के माथे पर अगर हलचल होती है इसका मतलब है जल्द ही उसे भौतिक सुख की प्राप्ति होगी।
  • कनपटी के पास में अगर हलचल होती है इसका मतलब धन का लाभ होता है।
  • अगर किसी का मस्तक फडकता है तो भू लाभ मिलता है।
  • ललाट का फड़कना स्नान लाभ दिलाता है।
  • नेत्र के फड़कने से धन का लाभ मिलता है।
  • अगर दाई आँख फड़कती है तो सभी इच्छाए पूरी होती है।
  • अगर किसी की बाई आँख में हलचल रहती है तो इसका मतलब है अच्छी खबर मिल सकती है।
  • अक्सर ऐसा होता है कई लोगों की दाई आँख  बहुत देर या दिनों तक फड़कती रहती है इसका मतलब यह एक लंबी बिमारी है।
  • यदि कंधे फड़के तो भोग विलास में वृद्धि होती है।
  • दोनों भौंहों के बीच में फड़कने से सुख की प्राप्ति होती है।
  • अगर कपोल फडकता है तो कोई शुभ कार्य होते है।
  • अगर किसी का नेत्रकोण फडकता है इसका मतलब कि आर्थिक उन्नति होती है।
  • आँखों के पास में फड़कन हो तो इसका मतलब है कि किसी प्रिय का मिलन होता है।

Also Read:

सर्दी के मौसम में इन दस चीजों को खाने से हो सकता है सेहत को नुक्सान

इन अजीब डाइट प्लान को अपनाकर आप भी करे अपना वजन कम

सर्दियों में च्यवनप्राश खाने के 10 बेमिसाल फायदे

नाईट क्रीम लगाने के असरदार फायदे

Like and Share our Facebook Page.

Related posts

किसने किया था सबसे पहला ईमेल? जाने डिजिटल कैमरे से लेकर इंटरनेट तक की भारत से जुडी कुछ ख़ास बाते! 

Admin

Lunar Eclipse July 16, 2019: Know what a rare coincidence is happening

Admin

खूबसूरत दिखने के लिए आजमाए नाईट केयर रूटीन

Admin

8 comments

Comments are closed.