नई खबर

कब मनाया जाएगा बसंत पंचमी का त्यौहार?

बसंत पंचमी के दिन विद्या और बुद्धि की देवी माँ सरस्वती की आराधना करनी चाहिए। बसंत पंचमी के दिन सब लोग माँ सरस्वती की उपासना करते है। इस दिन पढ़ने वाले बच्चो को माँ सरस्वती की जरूर से पूजा करनी चाहिए। बसंत पंचमी का त्यौहार माघ मॉस की पंचमी को मनाया जाता है। लेकिन इस बार ख़ास बात यह है कि बसंत पंचमी का त्यौहार दो दिन मनाया जाएगा। विद्यार्थियों को दो दिन पूजा करनी चाहिए। कहा जा रहा है कि पूर्वी भारत में पूजा 10 फरवरी रविवार को होगी और पश्चिमी भारत में 9 फरवरी शनिवार को मनाएंगे।

9 फरवरी शनिवार को कहां मनेगी वसंत पंचमी?

9 फरवरी शनिवार को दिल्ली, पंजाब, जम्मू, हिमाचल, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजश्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, पश्चिमी महाराष्ट्र कर्नाटक ।

10 फरवरी शनिवार को कहां मनेगी वसंत पंचमी?

पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पूर्वी महाराष्ट्र।

वसंत पंचमी पर ग्रह को भी बलवान करना है और बहुत सारे उपाय करने हैं. डॉक्टर, इंजीनियर,  टीचर, प्रोफेसर, अकाउंटेंट, सरकारी नौकरी, कम्प्यूटर विशेषज्ञ बनने के लिए अलग अलग उपाय करें।

बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त

  • सरस्वती पूजा मुहूर्त: सुबह15 से 12.52 बजे तक।
  • पंचमी तिथि का आरंभ: 9 फरवरी 2019, शनिवार को25 बजे से प्रारंभ होगा।
  • पंचमी तिथि समाप्त: 10 फरवरी 2019, रविवार को08 बजे होगी।

Related posts

आखिर क्यों भजन सम्राट अनूप जलोटा ने श्रीसंत का सीक्रेट रूम में किया स्वागत

roundbubble

ट्रांसजेंडर पुरुष  हुआ प्रेग्नेंट! दिया बच्चे हो जन्म

roundbubble

Water Should Not Be Drunk After Eating Cucumber

roundbubble

8 comments

Comments are closed.