Ayurvedic Nuskhe

डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया और वायरल बुखार के अनोखे उपाय

आज कल बदलते मौसम के साथ डेंगू , चिकुनगुनिया, मलेरिया और वायरल भुखार काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इनसे होने वाली बीमारियों का भी खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। देशभर में रोजाना के कई लोग इनकी गिरफ्त में होते है। इन बीमारियों के चलते कई लोगो की मौत भी हो जाती है।

इन बीमारियों की वजह से कई राज्य   इसकी चपेट में आ गये है।  यह रोग मछर के काटने से होता है। डेंगू के बारे में सबसे खास बात यह है कि इसके मच्छर दिन के समय काटते हैं तथा यह मच्छर साफ पानी में पनपते हैं। डेंगू के दौरान रोगी के जोड़ों और सिर में तेज दर्द होता है और बड़ों के मुकाबले यह बच्चों में ज्यादा तेजी से फैलता है।

सावधानी बरते

डेंगू बुखार के सीधे सीधे लक्षण है उल्टिया होना और साथ ही प्लेटलेट्स का काफी तेजी से नीचे गिरना।  डेंगू के यही आम लक्षण माने जाते है। अगर इसका समय पर इलाज न हो तो यह जानलेवा भी हो सकता है। डेंगू का इलाज करने के चक्कर में लोग अक्सर महंगे से महंगे हॉस्पिटल के चक्कर लगाते है। लेकिन अगर आप अंग्रेजी दवाओं से कुछ खास असर नहीं दिख रहा है तो आप साथ साथ घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं। हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप डेंगू से छुटकारा पा सकते हैं।

इस बीमारी से बचने के लिए घर में तुलसी का पौधा जरूर लगा कर रखे। तुलसी की खुशबु से ही डेंगू के मच्छर दूर भाग जाते है। घर और घर के आसपास कहीं भी पानी इकट्ठा ना होने दें। ध्यान रखें कि डेंगू मच्छर अधिकतर साफ पानी में ही होते हैं। साथ ही साफ-सफाई का भी ध्यान दें।

सुबह और शाम को नियमित कीटनाशक दवाओं का इस्तेमाल करें। कई बार हमें डेंगू मच्छर दिखते नहीं हैं लेकिन उनके अण्डे पानी में छिपे रहते हैं। जो बड़े होकर डेंगू बनते हैं। इसलिए कीटनाशक का इस्तेमाल करें। घर में आने के बाद हाथ पैर धोये।

Related posts

अब बिना दवा लिए, रहिये स्वस्थ

roundbubble

इन कामों के बाद पानी न पिएं

roundbubble

लो ब्लड प्रेशर होने पर करे यह पांच गुणकारी उपाय

roundbubble

8 comments

Comments are closed.