नई खबर

बेंगलुरु में एयर शो शुरू होने से पहले टकराए दो विमान और हुआ हादसा

बेंगलुरु में बुधवार से एयर शो शुरू हो रहा था।  लेकिन उससे पहले ही मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहाँ येलहांका एयरपोर्ट पर एयर शो के लिए जारी की गई एक रिहर्सल के दौरान दो सूर्यकिरण टीम के दो हॉक विमान आपस में टकरा गए।  इस हादसे की वजह से एक पायलट की मौत हो गई है।

सूत्रों के मुताबिक पता लगा है कि यह दोनों एयरक्राफ्ट रिहर्सल के दौरान उड़ान भर रहे थे।  लेकिन जब तक यह आसमान में पहुंचे तो आपस में ही टकरा गए। इसी के बाद में आपस में टकराने की वजह से दोनों विमानों में आग लग गई।

इस हादसे के होने के बाद पुलिस के मुताबिक पता लगा है कि इस हादसे में एक नागरिक भी घायल हुआ है। उन एयरक्राफ्ट्स में से उन दोनों पायलट को निकल लिया गया है। कहा जा रहा है कि यह दोनों विमान येलहांका नई टाउन एरिया के पास में गिरे है।

सूर्यकिरण विमान की क्या खासियत है?

  • यह फरवरी 2015 में दुबारा एयर शो में शामिल हुआ।
  • इस विमान की रफ़्तार साढ़े 400 से 500 किलोमीटर के बीच।
  • HAL ने तैयार किया है सूर्यकिरण विमान।
  • 22 मई 1996 को सूर्यकिरण टीम का गठन किया गया है।
  • श्रीलंका से सिंगापुर तक सूर्यकिरण ने 450 शो किए है।
  • एयरो इंडिया 2011 में सूर्यकिरण ने अंतिम उड़ान भरी थी।

Related posts

अब भारत में Paytm को टक्कर देने आ रहा है Whatsapp Pay!!! Paytm v/s Whatsapp Pay

Anjali Jain

फिल्म रिव्यू : जीरो

Anjali Jain

Decorate your office for this festive season

Anjali Jain

8 comments

Comments are closed.