नई खबर

ट्रांसजेंडर पुरुष  हुआ प्रेग्नेंट! दिया बच्चे हो जन्म

यह बात अमेरिका की है।  वह रहने वाले एक ट्रांसजेंडर पुरुष को लग रहा था कि वो प्रेग्नेंट नहीं हो सकता।  इसकी वजह यह थी की वो बीते सात सालो से टेस्टोस्टरोन ले रहा है। लेकिन, विली सिंपसन अचानक प्रेग्नेंट हो गए।

बच्चे को जन्म को लेकर ट्रांसजेंडर कपल के मन में कई प्रकार के डर था।  दोनों ने बच्चे के एडॉप्शन के लिए भी विचार किया था।  लेकिन अब विली और उनके ब्वॉयफ्रेंड स्टीफन गैथ ने  अपनी पूरी कहानी शेयर करने का फैसला किया है।  वी टीवी के एक्सट्रीम लव सीरीज में कपल की जिंदगी की कहानी दिखाई जाएगी।

ट्रांसजेंडर विली महिला से पुरुष में ट्रासफॉर्म होने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान वह प्रेग्नेंट हो गए। विली ने कहा है कि वे चाहते हैं कि उनको बराबर सम्मान मिले।

कपल ने शुरुआत में बच्चे को अडॉप्शन के लिए देने के बारे में सोचा, लेकिन फिर फैसला बदलकर अपने होने वाले बेटे का नाम रोवान फॉक्स रखा। विली ने यह भी कहा कि डिलिवरी के दौरान होने वाले दर्द को लेकर वे डरे हुए हैं।

 

Related posts

सर्दियों के मौसम में पाए जोड़ो के दर्द से राहत! रखे इन 5 बातों का ध्यान

Anjali Jain

जियो का बड़ा धमाका सामने आये 500 रुपये वाले 4जी फ़ोन के फीचर

The Architectural Design And Style of The Ram Mandir Ayodhya

Anjali Jain

8 comments

Comments are closed.