Health

गर्मियों में पानी की कमी को दूर करती है ये चीजें

गर्मियों में पानी की कमी को दूर करती है ये चीजें

गर्मी में  हमे भले ही खाने को कुछ मिले ना मिले लेकिन  तपती गर्मी और तेज धुप के चलते गर्मी में पानी मिलना बहुत जरूरी है, नहीं तो कमजोरी, चक्कर आना, सिर दर्द जैसी कई समस्या हो जाती है.  लेकिन अगर आप दिन भर ऑफिस और अन्य काम में व्यस्त रहने के कारन पानी पीने तक का समय नहीं मिले तो आप  गर्मी में पानी की कमी को इन चीजों से दूर कर सकते हो ।

चुकुन्दर का जूस

चुकुन्दर का जूस हमारे शरीर को एक्टिव बनाने में मदद करता है. यह शरीर में रक्त संचार को उचित तरह बढ़ाने में सहायता करता है. ब्लड प्रेशर को कम करता है साथ ही यह शरीर में कई आवश्यक विटामिन और खनिज जैसे विटामिन बी, पोटेशियम, मैग्नीशियम, और लोहे की कमी को भी पूरा करता है।

नारियल पानी

नारियल पानी शरीर में पानी की कमी को दूर करने का सबसे अच्छा स्त्रोत है अगर आप  गर्मी में कम पानी पीते है या काम की भागा दौड़ी में समय नहीं मिल पाता तो आपको  नियमित रूप से नारियल पानी का सेवन करना चाहिए। डॉक्टर भी गर्मी में नारियल पानी का सेवन करने का सुझाव देते है ।

तरबूज का जूस

तरबूज गर्मी में सबसे ज्यादा सेवन करने वाला फ्रूट है. इसमें पानी की लगभग 95% मात्रा है जो गर्मी के दिनों में हमारे शरीर में पानी की कमी को दूर करने का सबसे अच्छा स्त्रोत है ।

खीरा

खीरा गर्मियों का एक बहुत अच्छा फल है। यह शरीर को हाईड्रेट रखने के साथ ही त्वचा को भी तरोताजा रखता है। रोजाना सलाद में खीरा शामिल कर के आप पानी की कमी को पूरा कर सकते हो ।

नींबू पानी

तपती गर्मी से राहत  पाने के लिए  नींबू पानी  बहुत फायदेमंद है। इसमें ‘विटामिन्स’ और ‘मिनरलस’ होते है।जो पानी की कमी को दूर करते है और पसीना आने से रोकते है। थकान और चक्कर आने जैसी समस्या से राहत मिलती है ।

पुदीने का शरबत

पुदीना अपने शरीर के संतुलन को बनाये रखने में बहुत मददगार होता है. जो गर्मी  शरीर का संतुलन बनाने में सहायक होता है ।

Related posts

क्या आप भी अपने मोटापे से परेशान है तो देखिये हॉरर फिल्म और घटाए कैलोरी

roundbubble

Know how ginger water is beneficial for health

roundbubble

सर्दी के मौसम में इन दस चीजों को खाने से हो सकता है सेहत को नुक्सान

roundbubble

8 comments

Leave a Comment