Beauty नई खबर

सर्दी के मौसम में करे त्वचा के रूखेपन को दूर इन 5 घरेलु चीजों से

Remove skin dryness in winter season

 जैसे ही सर्दियों का मौसम नजदीक आने लगता है ठंडी ठंडी हवाए चलने लगती है। ऐसे में जरुरी यह भी  है की त्वचा में नमी बरकरार रखी जाये और ड्राय होकर फटने से बचाने के लिए उपाय किए जाए। आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसी घरेलु चीजों के बारे में बता रहे है जिन्हे सर्दियों में त्वचा पर इस्तेमाल करने से त्वचा कोमल और मुलायम बनी रहेगी।

  1. सर्दियों के मौसम में हो सके तो शरीर पर ओलिव आयल से मसाज करे। यह स्किन के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है क्योकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते है। इसके अलावा विटामिन ई भरपूर मात्रा में होता है जो त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है।    
  2. सर्दियों के मौसम में त्वचा के रूखेपन को दूर करने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी सहारा कर सकती है। यह आपकी त्वचा को नेचुरल नमी देने के साथ आपकी स्किन को गजब का निखार भी देगा।
  3. सर्दी के मौसम में त्वचा से रूखेपन को दूर करने के लिए पपीता का भी इस्तेमाल करना अच्छा उपाय है। इसके लिए आप पपीते का पेस्ट बना कर चेहरे पर कुछ देर मसाज करे और उसके बाद में फिर चेहरा धो ले।
  4. अगर आप अपनी स्किन को हेल्दी रखना चाहते है तो बादाम के तेल की भी मदद ले सकते है। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राय है तो हफ्ते में दो बार इससे स्किन पर मालिश करे। यह आपकी स्किन में नमी बरक़रार रखने में सहायक है।
  5. सर्दियों के मौसम में दही एक नैचुरल मॉइस्चराइज़र है। दही की मदद से चेहरे की मसाज करे और 20-25 मिनट के लिए छोड़ दे। इसे त्वचा पर लगाने से ड्रायनेस दूर हो जाती है। इसके बाद में हल्के गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो ले।

Also Read:

प्रेग्नेंसी के दौरान नहीं करे अपनी सेहत से समझौता, कौनसे स्नैक्स खाए प्रेग्नेंसी के दौरान

घर में कौनसी जगहों पर घडी लगाना अशुभ माना जाता है, जानिये क्या कहता है वास्तु शास्त्र

अगर घर में है यह 4 रंग तो बदल सकती है आपकी दुनिया

जाने कैसे शादी के बाद में संबंधों में रख सकते है रोमांच बरकरार

Like and Share our Facebook Page.

Related posts

बेंगलुरु में एयर शो शुरू होने से पहले टकराए दो विमान और हुआ हादसा

Anjali Jain

घर में कौनसी जगहों पर घडी लगाना अशुभ माना जाता है, जानिये क्या कहता है वास्तु शास्त्र

Anjali Jain

सृष्टि रोडे और सबा खान की तकरार

Anjali Jain

8 comments

Comments are closed.