हाल में अक्षय कुमार की एक बायोपिक गोल्ड का लुक सामने आया है। हमेशा की तरह इस बार भी अक्षय कुमार ने शानदार कहानी का चयन किया है। गोल्ड में अक्षय कुमार हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू हो चुकी है और अक्षय कुमार को जल्द ही टीम में शामिल होने की संभावना है। फिल्म रीमा काग्टी द्वारा निर्देशित की जा रही है और फरहान खान और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित।
चौकाने वाली बात है की- हमेशा की तरह इस बार भी अक्षय कुमार ने एक नये चेहरे को कास्ट किया, हालाँकि यह चेहरा आपके लिए नया नहीं होगा क्यों की यह छोटे परदे की सुपरस्टार, टीवी की क्वीन मोनी राय इस फिल्म में दिखेगी। जी हाँ, सबकी चहेती नागिन की स्टार ” मोनी राय ”
हाल ही में, मोनी राय ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर डांस की रिहर्सल करती हुयी तस्वीर पोस्ट करी है जिसमे वो बेहद खुश दिखाई से रही है। डांस रिहर्सल वाली तस्वीर मोनी रॉय को गोल्ड में होने के संकेत दे रही है।
निर्माता रितेश सिधवानी ने ट्वीट के जरिए मौनी रॅाय और अक्षय कुमार को शुभकामनाएं देते हुए यह खुलासा किया है कि इस फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू है मोनी रॉय ने जवाब में शुक्रिया सर कहा ।
मोनी रॉय की इस फोटो से ऐसा खुलासा हुआ है की यह किसी गोल्ड के किसी गाने की शूटिंग से पहले की तस्वीर है। हालाँकि, अभी तक इसकी सही जानकारी सामने नहीं आयी है।
इसमें कोई दोराय नहीं है की मोनी रॉय टीवी की क्वीन है। मोनी रॉय की ये तस्वीर साफ साबित करती है की ये बॉलीवुड के लिए एक परफेक्ट सुपरस्टार से कम नहीं है।
गोरबतल है की– मोनी रॉय तकदीर की खिलाडी है। बाकि सब टीवी एक्टर की तुलना में रॉय की तक़दीर काफी अच्छी है। उन्हें अपने पहले ही फिल्म में डेब्यू अक्षय कुमार के साथ करने का मौका मिला है। ये उनके लिए सोने पर सुहागा वाली बात है।
इस फिल्म के बाद मोनी रॉय के लिए बहुत बड़े प्रोडक्शन के दरवाजे खुल सकते है।
मोनी रॉय के नहीं है फैन्स की कमी जी हाँ, पॉपुलर शो नागिन के बाद यह सबके दिलो पर छायी हुयी है।
मोनी रॉय फिल्म इंडस्ट्री के साथ टीवी से भी जुड़े रहना चाहती है। गोल्ड की शूटिंग खत्म होने के बाद मोनी रॉय नागिन3 की शूटिंग शुरू करेगी।
मौनी के इस लेवल पर पहुंचने का श्रेय एकता कपूर के शो “नागिन ” को जाता है। नागिन से मौनी टीवी की सुपरस्टार बन गई और सबके दिलो पर छा गयी ।
8 comments