अनार एक बहुत ही फायदेमंद फल है। इस फल का प्रयोग प्राचीन काल से खाने के साथ-साथ और भी अनेक प्रकार से किया जाता है। इस फल को मध्य पूर्ब में ज्यादा अहमीयत दिया जाता है।
अनार के फायदे | अनार खाने से हो जाता है इन सारे रोगों का इलाज ।
अनार में बहुत सारे विटामिन पाया जाता है। इसमें विटामिन के साथ-साथ प्रोटीन, कैल्सियम और आयरन बहुत अच्छी मात्रा में पाया जाता है। इसमें गरनटिन बी और पुनिकलागिन कंपाउंड एंटी ऑक्सीडेंट है। जो शरीर से विष को बहार निकाल कर इंसान के दिल को सुरक्षित रखता है। अनार हमारे शरीर के लिए बहत ही लाभ दायक है इसका प्रयोग नियमित रूप से करने से आपके शरीर के बहत सारे शिकायते दूर हो जाती है। जैसे की शरीर का जकड़न, शरीर में दर्द, तनाव आदि। इसके साथ-साथ अनार का प्रयोग आपके फेस में करने से आपके त्वचा में निखार आता है।
शरीर के लिए “अनार” के छिलके भी होता है फायदेमंद
अनार के छिलके को सुखाने के बाद इसे थोड़ा फ्राई करने के बाद पेस्ट करके फिर फेस क्रीम की तरह प्रयोग करने से त्वचा में निखार बढ़ता है। अनार के छिलके का पाउडर का प्रयोग दिल के मरीज़ भी कर सकते हैं। इसके पाउडर को पानी में घुल कर पीने से दिल के के मरीज़ों को आराम मिलता है. साथ-साथ मुंह के छालें और दुर्गन्ध भी कम होता है।
अनार में अंटिओकसीडेंट होने के कारन शरीर से कोलेस्ट्रॉल कोंट्रोल करता है और साथ-साथ तनाव भी कम करता है। इसमें काफी मात्रा में आयरन और मैग्निशयम होने के कारण दिल के मरीजों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को भी बहुत फायदा होता है।
8 comments