Health नई खबर

जानिए लौकी के छिलके के औषधीय उपाय

Benefits of Gourd Peel

लौकी की सब्जी किसी को पसंद हो या नहीं हो लेकिन लौकी के छिलके के अंदर सेहत और सौंदर्य की समस्याओं से राहत देने वाले बहुत से गुण मौजूद है। इन सभी गुणों को जानने के बाद में आप भी बाजार जाकर जरूर लौकी लाएगे। आज के लेख में हम आपको बताएगे लौकी के छिलके में छिपे हुए तीन औषधीय गुण-

सनबर्न और टैनिंग

जी हाँ आपको इस बात को जानकर बहुत हैरानी होगी कि लौकी के छिलके की मदद से धुप से झुलसी हुई एवं काली हो चुकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित  हो सकता है। लेकिन इसके लिए आपको बस लौकी के छिलकों का पेस्ट बनाना है और थोड़ी देर अपनी त्वचा पर लगाकर रखना है और फिर धो लेना है।

गर्माहट एवं जलन

जब अधिक गर्मी होती है तो इसके कारण पैरों के तलवों में जलन होने लगती है जिससे बचने के लिए लौकी के छिलकों का प्रयोग किया जा सकता है और इन छिलकों को त्वचा पर रगड़ने से राहत मिलेगी।

बवासीर

अगर किसी व्यक्ति को बवासीर या पाइल्स की समस्या है तो लौकी के छिलको की मदद से आपको बहुत फायदा मिलेगा। इन छिलकों को सूखा कर आप पाउडर बना ले और इसे रोजाना ठंडे पानी के साथ में दिन में दो बार सेवन करे। ऐसा करने से बहुत जल्दी राहत मिलेगी।

Also Read:

तंग मोज़े पहनने से शरीर को क्या नुक्सान होते है?

जानिये कितना खतरनाक है कोरोनोवायरस और इंसान के किस हिस्से पर अटैक कर रहा है

खूबसूरत दिखने के लिए आजमाए नाईट केयर रूटीन

अगर रोजाना लेते है प्रोटीन पाउडर तो जानें इससे जुड़े नुक्सान

Like and Share our Facebook Page.

Related posts

How Neem is an effective medicine in every season?

Anjali Jain

कौन से सपने देते है शादी के संकेत?

Anjali Jain

लौंग की चाय के बेमिसाल फायदे

Anjali Jain

8 comments

Comments are closed.