अगर आपके बाल चमकदार और सुलझे है तो उन्हें स्वस्थ बाल कहा जा सकता है। कई लोग बालो को केवल शैम्पू से धोकर सोच लेते है की बस हो गया। लेकिन ऐसा नहीं है एक्सपर्ट की माने तो हर बार शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करना जरुरी होता है।
कंडीशनर के फायदे
कंडीशनर इस्तेमाल करने से बाल धूप और प्रदुषण के बुरे प्रभाव से बचे रहते है। कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बालो की चमक बनी रहती है साथ ही बाल काफी हद तक सुलझे रहते है। कंडीशनर लगाने से बाल चिकने और चमकदार बनते हैं। दोमुहें बालों की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। बालों का रूखापन खत्म होता है और बाल सुलझे रहते हैं।
बाजार में कई तरह के कंडीशनर मिलते है। बाजार में मिलने वाले कंडीशनर बहुत महंगे होते है। साथ ही हमारा यह पहचानना मुश्किल हो जाता है कि हमारी बालो की क्वालिटी के लिए कौनसा कंडीशनर सही रहेगा। बाज़ार के कंडीशनर से ज्यादा प्राकृतिक कंडीशनर बेहतर होते है। घर पर बने कंडीशनर बालो के लिए ज्यादा फायदेमंद और गुणकारी होते है।
आइये हम आपको कुछ ऐसे कंडीशनर बताते है जो आप खुद तैयार कर सकते है और अपने बालो को स्वस्थ और चमकदार बना सकते है।
-
पुदीना
एक बाउल में पुदीना की पत्तियां और तीन गिलास पानी को एक साथ उबालें। इस पानी को ठंडा करें । शैम्पू के बाद आखरी रिंस पुदीना वाले पानी का दें। बाल खूबसूरत बनेंगे।
-
केले और दूध से बना कंडीशनर
एक कप दूध, एक केला और एक चम्मच नारियल का तेल। सबको मिलकर किसी ब्रश की सहायता से बालों के सिरे से अंत तक लगाएं उसके बाद बालों को शावर कैप से ढक लें। 20 मिनट बाद बाल धो लें।
-
शहद
इस रेसेपी के लिए एक अंडा, एक बड़ा चम्मच शहद, और तीन छोटे चम्मच नारियल तेल को मिला कर एक पेस्ट तैयार कर ले। साफ़ बालो में यह पेस्ट ब्रश की मदद से लगा ले। और आधा घंटे बाद बाको धो लो।
-
दही और अंडा
दही और अंडा मिलाकर बालो में लगाए यह बहुत फायदेमंद रहता है बालो के लिए।
-
सिरका
अंडे को तोड़ के उसका अंदर का पार्ट एक बाउल में निकाल ले। उसको फेट कर उसमे सिरका , ओलिव आयल , निम्बू का रस मिलकर बालो पर लगाए। आधे घंटे लगाए रखने के बाद साफ़ पानी से धो ले।
-
चाय की पत्ती का पानी
चाय की पत्ती को पानी में उबालकर छानकर ठंडा करके रखें। शैम्पू के बाद आखिरी रिंस चाय पत्ती के पानी से दें।
-
केला
दो या तीन केले लेकर उन्हें मसल ले और बालो की जड़ो में लगा ले। इस पेस्ट को लगभग आधे घंटे तक रख के धो ले। इससे बाल रेशमी और मुलायम हो जायेगे।
-
बियर
सिरका की तरह बियर भी अच्छा कंडीशनर है। बियर की भी कुछ बूंदे पानी में मिलाये और शैम्पू के बाद बाल बियर वाले पानी से धो दे।
सफ़ेद बाल, झड़ते बाल को सही करने का रामबाण इलाज
8 comments
Comments are closed.