नई खबर

दुबई फोरेंसिक सेंटर के बाहर श्रीदेवी के फैन्स का जमावड़ा

Sridevi: बॉलीवुड की हवा ‘हवाई’ के निधन से पूरे फिल्म जगत को गहरा सदमा लगा है। रविवार की रात बहुत से फिल्मी सितारों ने बोनी कपूर के भाई अनिल कपूर के घर पहुंचकर इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं।

Sridevi News LIVE: बॉलीवुड में शानदार अभिनय के दम पर अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार (24 फरवरी) की रात कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। अपने आखिरी पलों में वह दुबई में थी। श्रीदेवी अपनी छोटी बेटी खुशी और पति बोनी कपूर के साथ एक शादी में शामिल होने के लिए दुबई गई थीं। उनकी बड़ी बेटी जान्हवी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थी, जिसके चलते वह दुबई नहीं जा सकीं। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर इस वक्त दुबई में ही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वहां कुछ मेडिकल औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दुबई में अभी तक श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है, जैसे ही रिपोर्ट आएगी शव को भारत लाने के लिए सौंप दिया जाएगा।

दिवंगत अभिनेत्री के पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिये एक निजी जेट विमान भेजा गया है। कहा जा रहा है कि आज दोपहर बाद विमान दुबई से मुंबई के लिए उड़ान भरेगा। सूत्रों की मानें तो श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए वर्सोवा के भाग्या बंगले में रखा जाएगा, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेंगे। उसके बाद श्रीदेवी का अंतिम संस्कार जुहू स्थित हिंदू शमशान भूमि में किया जाएगा।

खलीज टाइम्स के मुताबिक श्रीदेवी का शव अभी भी दुबई पुलिस के फोरेंसिक विभाग के पास ही है। पुलिस ने अभी तक डेथ सर्टिफिकेट जारी नहीं किया है। दुबई फोरेंसिक सेंटर के सामने श्रीदेवी के फैन्स का जमावड़ा लगा हुआ है।

source: jansatta.com

Related posts

How you can fulfill the deficiency of Vitamin C? Which fruits increase vitamin-C

roundbubble

#WelcomeBackAbhinandan का ट्रेंड शुरू, देश में आई ख़ुशी की लहर

roundbubble

टीवी देखते समय स्नैक्स के सेवन से बचे

roundbubble

8 comments

Leave a Comment