Love

चाहते हो लड़की को इम्प्रेस करना तो जरूर आजमाए ये टिप्स

लड़की को इम्प्रेस करने से पूर्व इसे जरूर पढ़ें

अगर आपके दिल में किसी लड़की के लिए स्नेह/प्यार है, उस लड़की का साथ चाहते हो, उसका ध्यान प्राप्त करना चाहते हो तो आपको उसे  इम्प्रेस  करने से पहले कुछ  बाते है जिसके बारे में पता होना बहुत जरूरी है, अन्यथा हो सकता है आप उस लड़की को कभी इम्प्रेस  नहीं कर सको।

बहुत से लड़को का मानना है लड़किया लुक और स्टाइल पर ज्यादा ध्यान देती है।  लेकिन यह सोच काफी हद तक गलत है। लड़किया अच्छे लुक के अलावा  और भी कुछ बातो को नोटिस करती है।  जिससे वो आपकी और आकर्षित होती है।  तो आईये जानते है उन बातो को ।

लड़की को इम्प्रेस कैसे करे

 

लड़की को इम्प्रेस करने के लिए पहले उनकी  सोच, पसंद और नापसंद के बारे में जाने और उनके अनुसार उनसे  व्यवहार करे।

आँखों में आंखे डाल कर बात करे, क्यों की आँखे ही प्यार को जाहिर करती है।

शालीन बने रहे, मुस्कुराते हुए बात करे, कम बोले, उनकी बातो को ध्यान से सुने।

 

खुद को अपने काम के प्रति जिम्मेदार साबित करे।

फ्रेंडली बात करे, हल्का पुलका मजाक कर ले। जिससे वो आपके साथ  कम्फर्टेबले महसूस ।

उनकी बातो को इंटरेस्ट के साथ सुने।

लड़कियों को घूमने फिरने का बहुत शौक होता है तो  उनकी पसंदीदा जगह घुमाने ले जाये।

बात करते समय मै शब्द की जगह हमारा शब्द प्रयोग में ले।

बात करते समय अपने बारे में ज्यादा डींग नहीं हांके।

उनकी बात पूरी होने के बाद बोले।

उनकी प्रॉब्लम को ध्यान से सुने अपनी लाइफ के अनुभव उनसे शेयर करे।

Related posts

Must ask these 3 questions to your partner before marriage

roundbubble

How to keep away from Emotional understanding Husband & Wife

roundbubble

10 Tips to Live Happy Married Life Forever

roundbubble

8 comments

Leave a Comment