नई खबर

राम रहीम के बेडरूम में दरवाजा तोड़ घुसी पुलिस, नजारा देख रह गई हैरान

राम रहीम के बेडरूम में दरवाजा तोड़ घुसी पुलिस, नजारा देख रह गई हैरान

बाबा राम रहीम रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद पुलिस ने उनकी सम्पति को सील कर दिया  है।

अभी सोशल मीडिया पर एक चौकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है जिसमे बाबा राम रहीम के पंचकूला स्थित आलीशान घर के अंदर बेडरूम के दरवाजे को पुलिस लात मारकर तोड़ रही है।

बताये जा रहा है की यह वीडियो 27 अगस्त का है।  वीडियो में बाबा के सेक्टर-23 और सेक्टर-15 में बने नाम चर्चा घरों को सील करते हुए पुलिस कर्मी दिखाई दे रहे हैं।  इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में लाठियां और डंडे बरामद हुए  है ।

पुलिस को तलाशी में पता चला कि डेरे के टॉप फ्लोर पर दो अलग-अलग वीवीआईपी रूम और एक हॉल बनाया गया था। इन आलीशान कमरों में महंगा इंटीरियर लगवाया गया है। यह पर किसी भी पदाधिकारी को आने की अनुमति नहीं थी।

Related posts

जज लोया की मौत पर हाईकोर्ट के पूर्व जज को संदेह, सोहराबुद्दीन केस में रिहाई आदेश की जांच हो

Admin

जानिये मिश्री खाने से सेहत को क्या लाभ होगा?

Admin

ट्रांसजेंडर पुरुष  हुआ प्रेग्नेंट! दिया बच्चे हो जन्म

Admin

8 comments

Leave a Comment