बाबा राम रहीम रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद पुलिस ने उनकी सम्पति को सील कर दिया है।
अभी सोशल मीडिया पर एक चौकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है जिसमे बाबा राम रहीम के पंचकूला स्थित आलीशान घर के अंदर बेडरूम के दरवाजे को पुलिस लात मारकर तोड़ रही है।
बताये जा रहा है की यह वीडियो 27 अगस्त का है। वीडियो में बाबा के सेक्टर-23 और सेक्टर-15 में बने नाम चर्चा घरों को सील करते हुए पुलिस कर्मी दिखाई दे रहे हैं। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में लाठियां और डंडे बरामद हुए है ।
पुलिस को तलाशी में पता चला कि डेरे के टॉप फ्लोर पर दो अलग-अलग वीवीआईपी रूम और एक हॉल बनाया गया था। इन आलीशान कमरों में महंगा इंटीरियर लगवाया गया है। यह पर किसी भी पदाधिकारी को आने की अनुमति नहीं थी।
यहां पर रखा गया सारा सामान इम्पोर्टेड है, जिसकी कीमत लाखों में हैं। इसमें फर्नीचर, सोफे सहित कई महंगे बेड भी मिले हैं। खबरों के मुताबिक जब भी कभी गुरमीत सिंह हिमाचल की ओर जाता था, तो यहां रुकता था। इसके अलावा यहां कोई भी नहीं रुकता था।
8 comments