भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे शुक्रवार को एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स नॉर्थ साउंड स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 105 रन से रौंदने के बाद टीम इंडिया की नजरें अब तीसरे वनडे में भी एक शानदार जीत हासिल करने पर है।
दूसरे वन दे मैच में शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे और कोहली ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी थी। रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। जबकि कोहली और धवन ने अर्धशतकीय पारियां खेली जिसकी बदौलत भारत ने पांच विकेट पर 310 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
टीम इंडिया के लिए तीसरी वन डे सीरीज जितना नहीं है मुश्किल क्यों की अनुभवी खिलाड़ी जैसे महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह साथ ही युवा आलराउंडर हार्दिक पंड्या और केदार जाधव की मौजूदगी से मेहमान टीम की बल्लेबाजी को बहुत मजबूती मिलेगी और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की बल्लेबाजी प्रतिभा से सभी वाकिफ ही हैं।
8 comments