दिल्ली एनसीआर समेत बिहार और उत्तर प्रदेश में डेंगू एक बार फिर से पाँव पसार रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रमुख सचिव खादी उद्योग नवनीत सहगल भी डेंगू के शिकार हो गए है। इसी के साथ में पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में मंगलवार देर रात 22 साल की पूजा सिंह की भी डेंगू की वजह से मौत हो गई है। एक मेडिकल रिपोर्ट के जरिये इस बात की पुष्टि हुई कि उसे डेंगू था और दो दिन के अंदर ही उसकी मौत हो गई है।
अभी तक दिल्ली में डेंगू से जुड़े हुए 350 मामले सामने आगे है। अगर हम बीते वर्ष की बात करे तो भारत की राजधानी में पिछले साल 650 मामले दर्ज हुए थे। और दिल्ली सरकार के मुताबिक 2015 में दिल्ली में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक डेंगू के 7,606 मामले थे और दूसरी ओर 2016 और 2017 में यह संख्या क्रमशः 2133 और 2152 थी।
डेंगू से कैसे करे बचाव?
- बारिश के दिनों में फुल शर्ट ही पहने। ध्यान रहे की पावो में जूते जरूर पहने। जितना हो सके शरीर को ढक के रखे।
- चाहे वो घर के आस पास हो या घर के अंदर पानी को जमने ना दे। अगर कूलर, गमले, टायर इन सामानों में जमे हुए पानी को बाहर निकाल दे।
- अगर कूलर में पानी है तो उसमे आप केरोसिन तेल डाल सकते है जिससे की मच्छर आ ना पाए।
- किसी भी नजदीक के डॉक्टर से परामर्श करे एवं खून में प्लेटलेट्स की जांच भी करवा ले।
- मरीज को जितना हो सके उतना पानी देते रहे ताकि प्लेटलेट्स ना गिरे।
- डेंगू में नारियल पानी बहुत फायदेमंद होता है।
Also Read:
तेजी से वजन कम करने के लिए रोज सुबह उठकर करे यह काम
फंगल इन्फेक्शन को दूर भगाए रसोई में छिपे हुए इन 5 फॉर्मूलों से
इस दिवाली अपने घर की खूबसूरती को बढ़ाए, ऐसे सजाए अपने सपनो का आशियाना
फाइबर युक्त भोजन: भोजन में फाइबर की मात्रा अवश्य ले
Like & Share: @roundbubble
8 comments
Comments are closed.