पहाड़ो पर हो रही है बर्फ़बारी, बड़ी ही तेजी से बदल गया हिमाचल प्रदेश के मौसम का माहौल। हिमाचल प्रदेश स्थित पहाड़ी इलाको मे हो रही है जबरदस्त व बेशुमार बारिश। हिमाचल प्रदेश के बेहद पसंदीदा व मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग की हसीं वादियां बर्फ की बारिश व् ख़ूबसूरती से गुलज़ार हो गयी है|
हिमाचल में हो रही बारिश से ठंड तो बढ़ ही रही है साथ ही रहो अथवा रास्तो पर जमी बर्फ की वजह से लोगो को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है|
हिमशैल प्रदेश मे खबरों के अनुसार हो रही बर्फ की बेशुमार बारिश से कश्मीर का मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग की हसीन व् बेहद खूबसूरत वादियां सफ़ेद चादर से गुलज़ार हो गयी है|
कश्मीर स्थित गुलमुग मई जो की हसीं वादियों के बीच घिरा हुआ है वह चारो तरफ बस बर्फ ही अर्फ घिर और बिछी और पहाड़ो की चोटिया पूरी तरह ढंकी हुई है| और इसका लुत्फ़ व अनुभव लेने के लिए सैलानी गुलमर्ग पहुंच रहे है|
हो रही बर्फ़बारी से काफी ठण्ड तो बाद ही चुकी है और साथ ही मुसाफिरों व पर्यटकों के लिए मुशिको के रस्ते खोल दिए है| कुल्लू मे हो रही जोरदार बर्फ़बारी के सेहत और बाद मनाली लेह हाईवे पर कई गाड़िया फास गयी, और जिसकी वजह से कई घंटो तक जान लगा रहा और मुसाफिरों को उसका सामना करना पड़ा| श्रीनगर मे हो यही बेशुमार बारिश की वजह से कई पेड़ उखड गए|
भारी व् बेशुमार बड़ा के कारण जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाले मुगल रोड मे वाहनों का आना – जाना बंद कर दिया गया है और लगभग 300 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग पर हलके वाहनों का आना – जाना अभी जारी है|
Also Read:
अगर आप भी चाहते है खूबसूरत और मुलायम पैर तो अपनाए यह टिप्स
चाहते है बेदाग और सुंदर चेहरा तो लगाए मलाई नींबू का होममेड फेसपैक
इन खाद्य पदार्थो की मदद से बढ़ाए महीने भर में वजन
क्या आपके भी पैसे नहीं बच पाते इन तरीको को अपना कर करे पैसों की बचत
Like & Share: @roundbubble
8 comments
Comments are closed.