पीलिया में काम आया मूली के पत्तो का रस और फिटकरी
अगर आपको पीलिया है या आपके किसी घर के सदस्य को है तो यह गौर दे। आयुर्वेदिक नुस्खे पे गौर किया जाये तो पीलिया में फ़िटकरी और मूली के पत्तो का रास बहुत लाभदायक होता है। आप पीलिया मुक्त होने के लिए इस असरदार नुस्खे को अपना सकते है। इसका उपयोग करने से आप बहुत जल्द पीलिया से छुटकारा पा लेगे।
आज हम आपको बताने वाले है की आपको कैसे इसका इस्तेमाल करना है।
फिटकरी का असरदार नुस्खा पीलिया रोग के लिए
अच्छी मोटी फिटकरी ले। उसके बाद उसे बारीक पीस ले उसमे कुछ मात्रा में छाछ या दही मिलाकर दिन में तीन बार पिए। इस असरदार पेय के सेवन से पीलिया कुछ ही दिन में ठीक हो जायेगा। अगर आपको पीलिया ज्यादा है तो आप इस नुस्के का इस्तेमाल 8 दिन तक करे। कम कम इस नुस्के का उपयोग तीन दिन तक तो जरूर करे।
मूली के पत्तो का असरदार नुस्खा पीलिया के रोग के लिए
वैसे तो कई लोग मूली के पत्ते इस्तेमाल नहीं करते है। लेकिन आज हम आपको बताने वाले है की कैसे मूली के पत्ते और मूली की टहनिया पीलिया जैसे रोग में फायदेमंद है। सबसे पहले मूली के पत्ते और टहनियों को पीस ले। उसके बाद उसमे पचास से दस ग्राम तक मिश्री मिला कर पीने से पीलिये में सुधार होगा। इसका सेवन करने से एक हफ्ते अंदर पीलिया गायब हो जाता है।
8 comments
Comments are closed.