Ayurvedic Nuskhe

अब पाए अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा

अंडरआर्म्स में कालापन एक आम समस्या है जिससे लगभग सभी महिलाए और पुरुष दोनों ही परेशान है।  लेकिन आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि कैसे अंडरआर्म्स के कालेपन से निजात पाना है। इस पोस्ट में बताये गए उपाय महिलाये और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते है। महिलाये अपने चेहरे की सुंदरता के साथ साथ बगल की सुंदरता को लेकर भी काफी सजग रहती है।

यह एक ऐसी समस्या है जो हर महिला को परेशान कर देती है। फैशन की दीवानी महिलाओ के लिए यह बहुत बड़ी समस्या है और वह इससे निजात पाना चाहती है। गर्मियों के मौसम में स्लीवलेस पहनना पसंद करती है। लेकिन बगल के कालेपन से अक्सर उन्हें अपने इस शौक को मारना पड़ता है।  काली बगल होने की वजह से महिलाए खुलकर हाथ नहीं फैला पाती। ऐसा कई कारणों से होता है।

उनमे से कुछ है कई बार शेव करने की वजह से, कॉस्मेटिक उत्पादों का इस्तेमाल करने से, डेड सेल्स के कारण भी बगल काली हो जाती है। इसका  मेन कारण होता है की बगल की अच्छे से सफाई ना होना।इस नुस्के को आप गर्दन का कालापन दूर करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। इस प्राकृतिक नुस्के की मदद से आप अपने बगल के कालेपन को गोरेपन में बदल सकते है।

प्राकृतिक नुस्खा

  1. इस नुस्खे के लिए आपको 2 बड़े चम्मच हल्दी पाउडर,1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा,1 बड़ा चम्मच शहद और 1 निम्बू का रस।इन सभी चीजो की आवश्यकता होगी इन सभी चीजो को एकत्रित कर ले।
  2. सबसे पहले एक कटोरी में हल्दी पाउडर,बेकिंग सोडा,शहद ओर निम्बू का रस डालकर अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर ले।
  3. इस पेस्ट को अंडरआर्म पर अच्छी तरह लगाएं और फिर 15-20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दे।उसके बाद साफ पानी से धो ले और धोने के बाद नारियल तेल से मसाज करें।

 

Related posts

एंटीबायोटिक दवाईया बनी दिल के मरीज के लिए मौत का कारण

roundbubble

अब बिना दवा लिए, रहिये स्वस्थ

roundbubble

वाइट ब्रेड और कॉर्न फलैक्स बने फेफड़ो के कैंसर का कारण

roundbubble

8 comments

Comments are closed.