Politics नई खबर

सीएम बनते ही कमलनाथ ने लिए चार बड़े फैसले

सीएम बनते ही कमलनाथ ने लिए चार बड़े फैसलेकमलनाथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है। उनका जलवा पहले दिन से ही जनता के सामने आ गया है। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री की पद की शपथ लेने के बाद दो घण्टे बाद ही कांग्रेस वचन पत्र के चार महत्वपूर्ण फाइलों पर हस्ताक्षर किये।

कमलनाथ ने कौन से चार बड़े कदम उठाए?

पहला कदम

कमलनाथ ने सबसे पहले तो किसान कर्ज माफ़ी की फाइल पर साइन किये। इस पत्र के अंतर्गत जिन भी किसानो ने 31 मार्च 2018 तक दो लाख का कर्ज ले रखा है उसे माफ़ कर दिया जायेगा। इसी के साथ किसान की जिस राशि को माफ़ किया जायेगा वह राशि राज्य सर्कार बैंको को देगी।

दूसरा कदम

कमलनाथ ने दूसरा कदम उद्योग निति में बदलाव करके उठाया है। इस कदम के चलते प्रदेश सरकार ने उन उद्योगों को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया जो 70 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देंगे।

तीसरा कदम

कमलनाथ ने तीसरा कदम 4 गारमेंट पार्क स्थापित करने का लिया है।  इसके चलते भोपाल, जबलपुर, इंदौर और छिंदवाड़ा में गारमेंट पार्क लगेंगे जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

चौथा कदम

चौथे फैसले में कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की महिलाओ के लिए लिया है। मध्य प्रदेश सरकार अब कन्या विवाह में 50 हज़ार रूपए नगद देगी। इस फैसले में ख़ास बात यह है की इसके लिए कोई आय सीमा नहीं रखी गयी है।

Related posts

फाइबर युक्त भोजन: भोजन में फाइबर की मात्रा अवश्य ले

roundbubble

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की रॉयल वेडिंग की प्लानिंग – जोधपुर

roundbubble

जी.एस.टी. के आगाज के साथ हुई देश में समान कर प्रणाली की शुरुआत

8 comments

Comments are closed.