घरेलू नुस्‍खे

फिटकरी के ये उपाय जानकर आप भी होंगे हैरान

फिटकरी सिर्फ पानी की गंदगी ही नहीं, बल्कि वातावरण की गंदगी भी खत्म कर सकती है। वातावरण की गंदगी यानी नकारात्मक ऊर्जा।  फिटकरी के कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनसे बुरा समय भी दूर हो सकता है। यहां जानिए फिटकरी के 5 उपाय,  इनमें से कोई एक उपाय भी कर लेंगे तो घर की गरीबी दूर हो सकती है।

 

दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के बाद फिटकरी का टुकड़ा काले कपड़े में लपेट कर दरवाजे पर लटका दे इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आ पाती है और धन के योग भी बनते है

 

बाथरूम में एक कटोरी में फिटकरी भर कर रखे महीने में एक बार इस कटोरी में रखी फिटकरी को बदल देना चाहिए उपाए से बुरा समय दूर हो सकता है

 

फिटकरी का थोड़ा बड़ा टुकड़ा ले और उसे पीस ले इसके बाद घर के कभी कमरों के कोनो में  थोड़ा  थोड़ा फिटकरी पाउडर रख दे , इस उपाए से पुरे घर की पवित्रता बनी रहती है

 

अगर किसी को नज़र लग गई है तो उसके पैर तक फिटकरी का टुकड़ा सात बार वारे , इसके बाद फिटकरी का ये टुकड़ा आग में जला दे इस उपाए से बुरी नज़र उतर जाती है

 

यदि नीद में डरते है या बुरे सपने आते है तो सोते समय सर के पास फिटकरी रखे फिटकरी हमारे आसपास की नकारात्मक ऊर्जा ग्रहण कर लेती है और अच्छी  नींद आती है

 

Related posts

शुगर लेवल कम करने के घरेलू उपाय

roundbubble

पानी के ये उपाय, एक भी रोज करेंगे तो चमक सकती है किस्मत

roundbubble

वजन घटाने के लिए शीर्ष 10 आसानी से उपलब्ध भारतीय नाश्ता विकल्प

roundbubble

8 comments

Leave a Comment