Beauty नई खबर

चेहरे के रोम छिद्रों से छुटकारा पाने के best घरेलु उपाय

fill the open pores

आपके चेहरे की सुंदरता में दाग लगाने वाले बड़े-बड़े रोम छिद्र जो चेहरे पर कील आदि के पकने से दिखाई देने लगते है| जो की चेहरे की समय-समय पर ठीक प्रकार से देखभाल न करने पर आपके चेहरे पर रोम छिद्र हो जाते है, हर व्यक्ति चाहता है की उसका चेहरा दाग दब्बे रहित हो मगर आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है आज हम आपको आपके चेहरे के रोम छिद्र बंद करने के बारे में कुछ जरुरी tips के विषय में बताने वाले है|

चेहरे के रोम छिद्र भरने के उपाय:

  • एक कपड़े में कुछ बर्फ के टुकड़े डाले अब इसे अपने चेहरे पर 20 से 30 सेकंड्स तक apply करें | इससे आपकी त्वचा में रोम छिद्र धीरे-धीरे भरने लगेंगे और कसाव उत्पन्न होगा|
  • सप्ताह में 2 बार scrub को अपने चेहरे पर लगाये और अच्छे से मसाज करें जो की बाजार में आसानी से उपलब्ध होता है इससे आपके चेहरे के dead सेल्स भी दूर हो जायेंगे और साथ ही चेहरे की कीले भी बाहर आ जाएगी|
  • थोडा सा पानी और एक चम्मच बेकिंग सोडा, दोनों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर ले| अब इस पेस्ट को अपने चेहरे व रोम छिद्र वाले स्थान पर हल्के हाथों से लगाये| 5 से 10 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दे और अब साफ पानी से मुह धो ले इससे आपके रोम छिद्र धीरे-धीर भरने लगेंगे| इस प्रयोग को सप्ताह में 3 बार प्रयोग करें|
  • कटोरी में सफेद एैग डालकर आधा नींबू निचोड़ लें, फिर मास्क की तरह 15 मिनट चेहरे पर लगा रहने दें। बाद में ताजे पानी से मुंह दो लें| अंडे का सफेद भाग त्वचा को टोन कर कसाव लाता है और इससे चेहरा रोम छिद्र रहित होता है|
  • थोड़ी सी मात्रा में सेब साइडर सिरका जो आपको आसानी से बाजार से उपलब्ध हो जायेगा उसे रुई में भिगोकर अपने चेहरे पर लगाये | कुछ देर पश्चात् अपना मुह धो ले, इससे आपके चेहरे में कसावट आएगी और बड़े रोम छिद्र छोटे हो जायेंगे|
  • एक चम्मच जैतून का तेल, 2 चम्मच शुगर, और आधा चम्मच नीम्बू का रस इन सबकों मिलाकर अपने चेहरे पर 30 सेकंड्स के लिए apply करें फिर साफ़ पानी से मुह को धो ले|

Also Read:

सुबह के नाश्ते Breakfast में क्या-क्या नहीं खाना चाहिए और क्या-क्या खाना चाहिए

हृदय रोग से निजात पाने के लिए असरदार घरेलु नुस्खे

तनाव क्या है  Depression एवं तनाव होने के लक्षण

ग्रीन टी अपनाये और स्वस्थ जीवन पाए!

Like & Share: @roundbubble

Related posts

दुबई फोरेंसिक सेंटर के बाहर श्रीदेवी के फैन्स का जमावड़ा

roundbubble

जानिए नए साल की शुरुआत में क्या करें और क्या ना करे

roundbubble

क्या मोटापे की वजह से कपडे जचते नहीं ? तो जानिए कूल और हैंडसम दिखने का तरीका

roundbubble

8 comments

Comments are closed.