Beauty नई खबर

जानिए नाखूनों पर लहसुन रगड़ने से क्या होता है

rubbing garlic on nails

लहसुन अपने गुणों को लेकर काफी मशहूर होता है। लहसुन में सबसे ज्यादा एंटी – बैक्टीरियल गुण पाए जाते है जिसकी वजह से यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है। इस बात से तो सब वाकिफ है कि लहसुन हमें बहुत साड़ी बीमारियों से बचाता है। लेकिन आज के लेख में हम आपको बतायेगे कि कैसे नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लहसुन का प्रयोग कर सकते है।

कब कर सकते है लहसुन का नाख़ून पर प्रयोग?

नीचे कुछ नाखूनों से जुडी हुई समस्याए दे रखी है। अगर आपको भी इनमे कुछ समस्या है तो इसका प्रयोग कर सकते हो।

  • कमजोर
  • बहुत नाजुक
  • मुड़े हुए
  • पीले एवं मैले
  • बीच में से टूट जाते है
  • नाखूनों में लाइन्स दिखती है
  • बहुत भंगुर है
  • ऊपरी परत उखड जाती है

लहसुन में सेलेनियम की मात्रा भरपूर पाई जाती है। जब किसी के नाखुनो में सेलेनियम की कमी हो जाती है तो उसकी वजह से नाख़ून टूटे हुए और भद्दे भी दिखने लग जाते है। लहसुन के अंदर एंटी- बैक्टीरियल गुण पाए जाते है जिसकी वजह से आपके नाख़ून सुन्दर दिखने लगेंगे और जल्दी से जल्दी बढ़ने लगेंगे। इसके लिए आपको अपने हाथो को अच्छी तरह से साफ़ करना है उसके बाद में एक लहसुन की काली लेकर उससे छीलना है फिर उसका रस नाखुनो पर लगाना है। जितना अच्छे से लहसुन का रस नाखूनों पर लगेगा उतना ही आपके नाखुनो को फायदा होगा।

लहसुन को कम से कम आधे घंटे तक अपने नाखूनों पर लगा के रखना है।  अगर इससे ज्यादा देर तक रखेंगे तो त्वचा में जलन पैदा हो सकती है। इसलिए इसको आधे घंटे के बाद में साफ़ कर ले इसको साफ़ करने के लिए गुनगुने पानी या फिर निम्बू का उपयोग करे।

Also Read:

हाउसफुल 4 के ट्रेलर में लगा अक्षय, रितेश और बॉबी की धमाकेदार कॉमेडी का तड़का

High Blood Pressure से जा सकती है आपकी आँखों(Eyes) की रोशनी |

ग्रीन टी अपनाये और स्वस्थ जीवन पाए!

स्वयं को स्वस्थ और आकर्षक इस प्रकार बनाये | Diet Plan for Reduce Fat

Like & Share: @roundbubble

Related posts

कैसे बादाम के तेल में छुपे है सौंदर्य लाभ

roundbubble

श्रीलंका से जुड़ी कुछ खास बातें- क्यों दुश्मन है यहां बौद्ध, ईसाई और मुस्लिम?

roundbubble

अगर स्किन एलर्जी है तो अपनाएं यह 5 टिप्स

roundbubble

8 comments

Comments are closed.