Ayurvedic Nuskhe

सफ़ेद बाल, झड़ते बाल को सही करने का रामबाण इलाज

आज कल कम उम्र में बाल झड़ना सफ़ेद होना एक आम बात हो गयी है। लेकिन आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए यहाँ आपको एक रामबाण इलाज बता रहे है।

आइये जानते है इसको बनाने की सामग्री, विधि और उपयोग करने का तरीका-

सामग्री :-

  • अरंडी का तेल- 250 ग्राम
  • जैतून का तेल- 50 ग्राम
  • चन्दन कि लकड़ी का बारीक बुरादा- 50 ग्राम
  • काँफी पाउडर- 50 ग्राम।
  • बरगद के पेड़ कि एकदम ताजा पत्ती- 300 ग्राम
  • अम्बर बेल जिसको अमर बेल भी कहते हैं-300 ग्राम

तेल बनाने की विधि

दोनोँ तेलोँ को मिला कर हल्की आँच पर गर्म करेँ। फिर इस तेल मे सभी चीजेँ डाल लेवेँ और तब तक हिलाते रहेँ जब तक पूरी सामग्री काली होकर जल ना जायेँ। सावधानी रखना तेल तड़तड़ाता बहुत है। सभी चीजेँ जल जाने पर ठंडा करके तेल को बोतल मे भरकर रख लेवेँ।

तेल को उपयोग में लेने की विधि-

रोजाना 20 मिनिट तक उँगलियोँ के पोरौँ से सर पर अच्छे से इस तेल की मालिश सिर मे करेँ। तेल के नियमित प्रयोग से जो बाल सफेद हो गये है वो भी वापस जड़ से काले उगने लगेँगे।

ऐसा करने पर कुछ ही दिन में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।

 

Related posts

सर्दी के रोगो के लिए तुलसी है अमृत

roundbubble

लो ब्लड प्रेशर होने पर करे यह पांच गुणकारी उपाय

roundbubble

जानिये सर्वाइकल जैसे भयंकर दर्द का इलाज

roundbubble

8 comments

Comments are closed.