Ayurvedic Nuskhe

बालो को बढ़ाने में असरदार नुस्खा

जैसे हमारे शरीर को प्रोटीन की आवयशकता होती है उसी तरह बालो को भी पुरे प्रोटीन की जरुरत होती है। अगर आप काले, घने और लम्बे बालो की कामना रखते है तो सबसे पहले ध्यान रखिये की आपके बालो को सही तरह से प्रोटीन मिले। जब तक बालो की जड़ो को प्रोटीन नहीं मिलेगा तब तक बाल अच्छे नहीं हो सकते। जितनी मजबूत स्कैल्प होती है उतनी ही तेजी से बाल बढ़ते है।

बालो का बढ़ना हमशा स्कैल्प से शुरू होता है। बालो की जड़ो को सही तरीके से पोषण मिलना चाहिए। बालो में रुसी के कारण भी जड़े कमजोर पड़ जाती है। बालों की जड़ों को पोषण तेल और शैम्पू से तो मिलता ही है साथ ही हेल्दी फूड और साफ-सफाई भी बालों की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाती है।आज हम आपको असरदार नुस्खा बताने जा रहे है जो आपकी बहुत जल्दी हेयर ग्रोथ करेगा।

आज के लेख में हम आपको बताने वाले है एक घरेलु नुस्खा और उसको बनाने की विधि। यह एक बहुत  नुस्खा है जो की आपके बालो के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा और जल्द ही आपके बालो को बढ़ाने में मदद करेगा।

सामग्री

  • बेकिंग सोडा
  • पानी
  • सेब का सिरका

विधि

  • दो से तीन चम्मच बेकिंग सोडा को तीन गुना ज्यादा पानी में डाल कर मिलाये।
  • इस पेस्ट को बालो की जड़ो से लेकर सिरों तक लगाए।
  • पांच मिनट के बाद बालो को धो कर सूखा ले।
  • इसके बाद सेब का सिरका को नारियल तेल के साथ मिला कर चार गुना ज्यादा पानी में डाल कर मिक्स करे। इस पेस्ट को बालो में लगे रहने दे और सूखने दे।

इस असरदार नुस्खे से आप अपने बालो को बहुत तेजी से बढ़ा सकते है।  तो आजमाइए यह चमत्कारी नुस्खा।

बनाये अपने बालो को स्वस्थ और चमकदार

Related posts

अब पाए अनचाहे बालो से छुटकारा

Anjali Jain

अब मोटापा दूर करने के लिए घी से भागिए मत, अपनी डाइट में शामिल करे

Anjali Jain

अच्छी नींद के लिए आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे

Anjali Jain

8 comments

Comments are closed.