Ayurvedic Nuskhe

खड़े होकर पानी पीने के नुक्सान

हम सब जानते है की खड़े खड़े पानी पीना सही तरीका नहीं होता है। हिन्दू संस्कृति के अनुसार खड़े खड़े पानी पीना सही नहीं है। कह सकते है की यह वेस्टर्न कल्चर की देन है।बहुत कम लोग पानी पीने का सही तरीका जानते है। ज्यादातर लोग पानी खड़े होकर पीते है। लेकिन इस तरीके से पानी पीने के दुष्प्रभाव बहुत कम लोग जानते है। खड़े होकर पानी पीने से कितनी बीमारिया हो सकती है यह आप सोच भी नहीं सकते है।

आज हम आपको बताने वाले है खड़े होकर पानी पीने से क्या नुकसान हो सकते है।

खड़े होकर पानी पीने से हो सकती है पेट को क्षति

जब भी हम खड़े होकर पानी पीते है तब इसका आसानी से प्रवाह होता है। एक बड़ी मात्रा में नीचे खाद्य नलिका में जाकर निचले पेट की दीवार पर छिड़काव करता है। खड़े होकर पानी पीने से पेट की दिवार और आसपास के अंगो को नुकसान पहुँचता है। अगर ऐसा आप लम्बे समय तक करते है तो इसका सीधा असर आपके पांचन तंत्र और दिल और गुर्दो की समस्याए हो जाती है।

खड़े होकर पानी पीने से हो सकती है गुर्दो की बीमारी

जब खड़े होकर पानी का सेवन किया जाता है। तब पानी बहुत तेजी से गुर्दो के जरिये से बिना अधिक छने गुज़र जाता है। इसके दुष परिमाण सव्रूप मूत्राशय या रक्त में गंदगी इकट्ठा हो सकती है जिससे मूत्राशय, गुर्दे और दिल की बीमारियाँ होती हैं।

खड़े होकर पानी पीने से हो सकती है गठिया की बीमारी

खड़े होकर पानी पीना बहुत से रोगो को न्योता देता है। यह शरीर के अन्य तरल पदार्थों के संतुलन को बिगाड़ देता है। ऐसा करने से जोड़ो में दर्द और गठिया जैसी बीमारी हो सकती है।

“अगर आप अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहते है तो बैठकर पानी पीने की आदत अपना ले।“

 

Related posts

जानिये सर्वाइकल जैसे भयंकर दर्द का इलाज

Anjali Jain

लो ब्लड प्रेशर होने पर करे यह पांच गुणकारी उपाय

Anjali Jain

अच्छी नींद के लिए आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे

Anjali Jain

8 comments

Comments are closed.