कैंसर का नाम सुनते ही लोग जीने की उम्मीद छोड़ देते है आप को सुनकर ख़ुशी होगी की हम आपको घरेलु और आसान उपाय बताएंगे जिससे आप फिर से जीने की उम्मीद को बरकरार रख सकते है यह बीमारी जरुरी नहीं है की बड़ो को ही ब्च्चो को भी हो सकती है इस बीमारी की सुरुवात एक छोटी सी गिठान से होती है जो देखने में तोह बिलकुल साधारण सी लगती है लेकिन वो एक गम्भीर बीमारी का रूप ले लेती है अगर समय पर पहचाना न जाये तो इसका इलाज़ मुमकिन हो जाता है अगर आपको शुरुवात में पता चल गया है की यह कैंसे कैंसर है तो इसका उपचार करके इसके रोक सकते है और साथ हे खत्म भी कर सकते है यह बीमार ओरतो में गर्भाशय , ब्रैस्ट पिताश्य , मष्तिस्क और थाइरॉइड और पुरुषो में गला , फेफड़े, मुह , प्रोस्टेट , काने की नली, जीभ ,आवाज़ की नली में अधिकतर होता है
जैसे की आपको पता है की हमारे शरीर में सौहज़ार तक सेल्स खराब होते है हमारी बॉडी में हर समय खराब सेल्स खत्म होते है और नए पैदा होते है पर कैंसर का रोग होने पर सफ़ेद और लाल रक्त कोशिकाओं का संतुलन बिगड़ जाता है जिससे सेल्स की बढ़ोतरी नियंत्रण से बहार हो जाती है कैंसर के सेल्स शरीर में अच्छे सेल्स के काम में रुकावट डालते है और कैंसर सेल्स बॉडी में नए बीमार सेल्स बनाते है और जिस अंग में ये सेल्स बनते है उस अंग का कामकाज प्रभावित होने लगता है
कैसे जान सकते है कैंसर के लक्षण जो आइये जानते है:
कैंसर के लक्षण :-
१. मुह सिकुड़न , मुह में छाले होना , और मुह का पूरा ना खुलना
२. हमेशा कमर में दर्द रहना
३. ब्रैस्ट में या किसी और अंग में गांठ का बनना
४. खासी लगातार रहना यह आवाज़ बैठ जाना
५. शौच और मूत्र करने की आदत में बदलाव होना
६. सुनने में देखने में दिक्कत आना, सिर दर्द करना , यादाश्त कमजोर होना
वेसे तो यह बीमारी छोटी है लेकिन अगर यह बहुत लम्बे समय से चल रही है तोह आपको डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए
इन लक्षण के बारे में आपने पढ़ा लेकिन हम सोचते है की आखिर ये होता कैसा है किस कारण हमारे शरीर में यह बीमारिया जन्म लेती है तो आइये जानते है इसके कुछ कारण :-
१. सुपारी, तम्बाकू, पानमसाला जैसी चीज़ों के सेवन से कैंसर की सम्भावना होती है
२. अधिक शराब का सेवन भी कैंसर का रूप ले लेती है , जैसे की शराब का सेवन गले का कैंसर , ओरल कैंसर और पेट के कैंसर का खतरा ज्यादा होता है शराब और सिगरेट का सेवन एक साथ करने से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है
३. नमक ज्यादा काने से पेट का कैंसर होने की सम्भावना बढ़ जाती है
४ जो महिलाये अपने बच्चे को स्तनपान नही करवाती है उनको कैंसर का खतरा बढ़ जाता है
५. गर्भ निरोधक दवाओं का प्रयोग लम्बे समय तक करने से महिलाओ को ब्रैस्ट कैंसर और लिवर कैंसर का खतरा बढ़ जाता है
घरेलू उपाय और आयुर्वेद से पाए कैंसर का इलाज़
१. देसी गाय का मूत्र कैंसर का इलाज़ में बहुत फायदे मंद है रोजाना २ से ३ बार गो मूत्र पीने से कैंसर रोगी को बहुत फायदा मिलता है
२. हल्दी कैंसर से बचने और छुटकारा पाने में बहुत उपयोगी है आप हल्दी का उपयोग खाने में अवश्य करे यह बीमारी सेल्स को बढ़ने से रोकती है
३. तुलसी और हल्दी के उपयोग से मुह मुह का कैंसर उपचार करने में मदद मिलती है
४. पानी का सेवन अधिक करे हमेशा रात तांबे के लोटे में पानी भर कर रखे और सुबह खाली पेट पिए.
५. ग्रीन टी पिने से लिवर, स्किन , गले और मुह, पेट और ब्रैस्ट कैंसर को रोकने में मदद करता है
६. सोया बिन यह फिर उससे बनी हुई चीज़े खाये इससे स्तन कैंसर की सम्भावना कम हो जाती है
७. गेहू के ज्वारे के रस पिने से लाभ मिलता है और साथ हे अनार का सेवन ब्रेस्ट कैंसर के इलाज़ में कारागार है
८ हर रोज कुछ देर सूरज की हल्दी रौशनी में जरूर बैठे।
कैंसर से बचने के आसान टिप्स
१. सबूत अनाज, सब्जिया और फल का सेवन करे
२.धूम्रपान, तम्बाकु और शराब के सेवन से दूर रहे मीट, तला हुआ काना और जायद चर्बी वाले काने से परहेज़ रखे
३. मिनरल्स और विटामिन की मेडिसिन खाने की बजाए नेचुरल तरीके अपनाये
४. ज्यादा केलोरी वाला खाना काम खाये और रोजाना थोड़ी देर व्यायाम करे
५. खाने में अधिक नमक का उपयोग न करे और पके हुए खाने पर ऊपर से नमक न डाले
६. ज्यादा दवाओं का उपयोग न करे
७ लाल, जमुनी, नीले और पिले रंग की सब्जियों और फ्लो जैसे टमाटर जामुन, काले अंगूर, पपीता, तरबूज़ , अमरूद खाने से कैंसर होने का खतरा कम होता है
संतरा ,मौसमी यह निम्बू किसी एक का जूस हर रोज पिए इससे गले और मुह के कैंसर की आशंका कम होती है
९ कैंसर के बचाव के लिए लहसुन का प्रयोग काफी फायदे मंद है और किसमिस और बादाम खाने से कैंसर नही बढ़ता है
8 comments