Health

ब्लैक कॉफी पीने के अचंभित फायदे

ब्लैक कॉफी पीने के अचंभित फायदे

 

अभी तक आपने सिर्फ दूध और फल रस पीने के फायदे सुने होंगे, लेकिन ना अपने कभी सोचा होगा और  ना ही सुना होगा ब्लैक कॉफी पीने  के फायदे, क्योंकि हम अक्सर सुनते है की चाय और कॉफी का सेवन नही करना चाहिए, और उसके दुष प्रभाव बताते है लेकिन किसी ने इसके फायदे नही बताये, तो चलिए हम आपको बताते है, कॉफी पिने के फायदे जो आपको कर देंगे हैरान

ब्लैक कॉफी का उपयोग कर देगा आपको हैरान

ब्लेक कॉफी के फायदे

  1. दो से तीन कप कॉफी बिना दूध और चीनी मिलाये पीने से लिवर से जुडी बीमारी होने की सम्भावना कम हो जाती है.
  2. अगर आप पहले से लिवर की समस्या से झुलजे हुए है तो आपको जल्द ही ब्लैक कॉफी पीना शुरू कर देना चाहिए।
  3. महान विशेषज्ञों के अनुसार, कॉफी एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो मधुमेह और पार्किसन जैसी खतरनाक बीमारियो से बचाव में सहायक होती है.
  4. ब्लैक कॉफी का सेवन करने से केंसर होने की आशंका कम हो जाती है
  5. विशेषज्ञों का कहना है की कॉफ़ी आंतो की गड़बड़ियों को भी ठीक करता है, हालाँकि कॉफ़ी पीने का फायदा पहली बार सामने आया है.
  6. तो रोजाना लगभग तीन कप कॉफ़ी पीये, हो सके तो चीनी का उपयोग ना करे, अगर आप चीनी मिलाते  है तो बेहद कम मात्रा में चीनी मिलाये  क्योंकि ये कैफीन के असर को कम देता है.

Related posts

शादी है करीब तो पपीता करें अपनी डाइट में फिक्स

अब नशे की लत को पीछे छोड़ो और बदलो अपनी जिंदगी- 5 असरदार टिप्स

roundbubble

पेशाब की जलन का जड़ से सफाया करता है गोंद कतीरा

roundbubble

8 comments

Leave a Comment