Hindi Movie नई खबर

भारत फिल्म का ट्रेलर रिलीज़: सलमान खान का शानदार लुक देखने को मिला

bharaat movie poster

जिस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार था उसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।  हम बात कर रहे है सलमान खान की फिल्म भारत की। इस  फिल्म में कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू और सुनील ग्रोवर लीड रोले में देखने को मिलेंगे। सिनेमाघरों में भारत फिल्म को 5 जून को रिलीज़ किया जायेगा।

इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफ़र ने किया है। एक कोरियन मूवी है ओड टू माई फादर है, उसी का हिंदी रीमेक है भारत। इस फिल्म के टीज़र  और लुक पोस्टर पहले से ही चर्चा में है।ट्रेलर की अवधि 3 मिनट 11 सेकंड की है। और इस ट्रेलर की दमदार शुरुआत होती है प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के डायलॉग से।

ट्रेलर को देख के अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म जबरदस्त सुपरहिट होगी। सलमान खान पुरे ट्रेलर में छाए हुए है। कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ भी ट्रेलर में दिखे। सलमान खान और कटरीना कैफ की रोमांटिक केमिस्ट्री ट्रेलर में साफ़ नजर आ रही थी।

salaman katrina

ट्रेलर में क्या देखने को मिलेगा?

इस फिल्म की कहानी शुरू होती है 71 साल पहले जब भारत बना तभी सलमान खान के किरदार यानी कि भारत की जिंदगी का भी सफर शुरू हो जाता है। भारत फिल्म में भारत के पिता ने देश के नाम पर अपने बेटे का नाम भारत रखा। फिल्म में भारत की जिंदगी के यह 71 साल बहुत ही रंगीन रहे है।

मूवी के ट्रेलर के बीच में नेहरू जी की स्पीच और उनके निधन की खबर के प्रसारण की रियल क्लिप का इस्तेमाल किया गया है। भारत की जिंदगी का सफर आगे बढ़ता रहता है  देश के हिसाब से। भारत फिल्म में – भारत पाकिस्तान विभाजन अहम रोल प्ले करती है।ईद के मौके पर यह देशप्रेम कहानी की फिल्म रिलीज़ होगी।

फिल्म भारत: ट्रेलर

Related posts

सुबह के नाश्ते Breakfast में क्या-क्या नहीं खाना चाहिए और क्या-क्या खाना चाहिए

Anjali Jain

प्रेग्नेंसी के दौरान नहीं करे अपनी सेहत से समझौता, कौनसे स्नैक्स खाए प्रेग्नेंसी के दौरान

Anjali Jain

भक्तो के विश्वास और आस्था ने बनाया पीएम मोदी का मंदिर

Anjali Jain

8 comments

Comments are closed.