नई खबर

वह कौन सा मेला है जिसमे पान खिला करके करते है प्रपोज़ और फिर बनती है जोड़ी?

bhagoria utsav

यह मेला देश भर में बहुत प्रचलित है। मानो की जैसे प्रेमी जोड़ो के मिलान का मौसम आ गया है। भगोरिया उत्सव प्रेमी जोड़ो के लिए प्रसिद्ध माना जाता है।  यह उत्सव इस बार 14 मार्च से  शुरू होगा। इस मेले में दिल खोल कर मौज मस्ती करते है लोग।  एक भी मौका खाली नहीं जाने देते है। इस मेले में बहुत सजावट होती है।

चाहे फिर बात हो मेले में झूलों की या फिर चाट पताशी की। इस मेले के बारे में ख़ास बात यह है कि इस मेले में आने वाले युवक युवतियों को पान देते है।और ऐसा माना जाता है कि यदि वह पान खा लेती है तो उस युवती ने उस युवक को पसंद कर लिया है। मजदूरी के लिए बाहर गए ग्रामीणों की आमद के साथ ही अब अंचल में भी ढोल-मांदल की गूंज के साथ उत्साह की कुर्राटी सुनाई देने लगी है।

aadivasi festival

इसी साथ यहाँ के मजदूरी करके आये ग्रामीण अब होली के त्यौहार तक वही रहेंगे।अगर हम राजनैतिक बात पर गौर करे तो कहा जा रहा है कि इस बार भगोरिया हाट राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनाव प्रचार का भी जरिया बनेगे। कहा जा रहा है कि बाहर से आये हुए ग्रामीणों को अपने पक्ष में करने के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पूरा पूरा ज़ोर लगाएगे।

सूत्रों के मुताबिक पता लगा है कि गुरूवार को पारा, समोई, सारंगी, हरिनगर और चेनपुरा में भगोरिया में हाट लग रहे है। यह ऐसी जगह है जहा पर ग्रामीणों की कुर्राटी और ढोल ताल मांदल की आवाज़ या थाम सुनाई देगी। आज से यानी कि 14 मार्च से भगोरिया उत्सव की शुरुआत हो रही है। सूत्रों के मुताबिक पता लगा है कि  इसकी हलचल पीछे एक सप्ताह से देखी जा रही है।

भगोरिया एक उत्सव है जो की होली का ही एक रूप है…

बुधवार को छतरी चौक से लगाकर मुख्य बाजार तक के हिस्से में बड़ी संख्या में ग्रामीण खरीदारी करते नजर आए।अगर हम बात करते है आदिवासी संस्कृति की तो इसमें भगोरिया पर्व को लेकर अलग अलग मत है। ऐसी मान्यता है कि भगोरिया एक उत्सव है जो की होली का ही एक रूप है। यह त्यौहार प्रदेश के मालवा निमाड़ अंचल के आदिवासी इलाको में धूमधाम से मनाया जाता है। होली के 1 सप्ताह पहले लगने वाले हाट-बाजार यहां मेले का रूप ले लेते हैं।इस मेले के बारे में दिलचस्प बात यह है कि यह बहुत सी जोडिया बनाता है।

pan ritual of bhagoriya

पौराणिक समय से इस मेले की यह मान्यता है कि इस मौके पर युवक युवतिया एक दूसरे को पान खिला देते है या एक दूसरे के गाल पर गुलाल लगा देते है तो ऐसा मान लिया जाता है कि दोनों में प्रेम हो गया है। सबसे मजाकिया बात यह है इस उत्सव के बारे मे कि दोनों मौका पाकर भाग जाते है और विवाह के बंधन में बांध जाते है। इस उत्सव को भगोरिया इसलिए कहा जाता है क्योकि इसमें प्रेमी जोड़े भाग कर शादी करते है।

Related posts

घर में लाए यह 4 पौधे और बनाए आस पास की हवा को शुद्ध

Admin

सबसे लंबा भाषण देने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Admin

What are the Realistic & Practical Benefits of Getting Married?

Admin

8 comments

Comments are closed.