Astrology

जानिए! गुरूवार को पीले रंग के वस्त्र पहनने का रहस्य और फायदे

जानिए! गुरूवार को पीले रंग के वस्त्र पहनने का रहस्य और फायदे

रंगो का हमारे जीवन में बहुत महत्व है हर रंग और वार का अपना एक रहस्य होता है,  रंगो का हमारी जीवन में सफलता, असफलता और अपनी सोच पर काफी प्रभाव पड़ता है. हम जिस रंग के वस्त्र पहनते है उसके अनुसार हमारे सोच- विचार  प्रभावित होते है.

वैसे  ही आज हम बात करने जा रहे है पीले रंग के रहस्य और फायदे की, की आख़िरकार गुरुवार को पीले रंग पहने के क्या कारण है और क्यों पहना जाता है.

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का वार होता है, ऐसा माना जाता है की भगवान विष्णु को पीला रंग बहुत अत्यधिक प्रिय है. जो कोई व्यक्ति गुरुवार के दिन पीले वस्त्र पहनता है उस पर भगवान विष्णु की कृपा दृस्टि बनी रहती है,

जो स्त्रियाँ गुरूवार का व्रत रखती हैं वो पीले रंग का वस्त्र धारण करके ही विष्णु भगवान की पूजा करती है.

ज्योतिष के अनुसार अगर किसी कन्या की विवाह में देरी हो रही हो या उसका रिश्ते की बात नहीं बन रही हो  तो उसे गुरूवार के दिन पीले रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए| ऐसा करने से सभी अड़चने दूर हो जाती हैं और जल्द ही विवाह का योग बन जाता है |

ज्योतिषों का कहना है कि भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि प्राप्त करने हेतु गुरुवार के दिन घर में कभी भी पोछा नहीं लगाना चाहिए और न ही साबुन का प्रयोग करना चाहिए | इसके अलावा इस दिन किसी को भी न पैसे उधार दे और न किसी से पैसे उधार लें| व्रत रखने वाले व्यक्ति को इस दिन नमक के सेवन से परहेज करना चाहिए और पीले रंग का भोजन करना चाहिए और विधि विधान से पूजा करनी चाहिए।

गुरुवार के दिन व्रत रखने और पूजा पाढ़ करने से भक्तों को अच्छी सेहत, धन, सफलता और अच्छा जीवनसाथी मिलता है.

इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने से बुद्धि निर्मल कार्यों की ओर प्रेरित होती है.फ्रेंडली नेचर होता है धैर्य और शालीनता बढ़ती है.

Related posts

इस महीने आपकी लाइफ में अचानक हो सकते हैं बड़े बदलाव

Anjali Jain

Amir Banne Ke Tarike Hindi Me

Anjali Jain

Why Gomed Stone is Essential for Rahu Dosha: Benefits in Hindi

jan bhakti

8 comments

Leave a Comment