Ayurvedic Nuskhe

ब्राउन राइस खाने के अनेक फायदे

ऐसे कई लोग है जो हेल्दी डाइट लेने में लगे रहते है। मोटापे से दुखी है और वजन कम करने में लगे हुए है। ऐसे लोगो के लिए ब्राउन राइस बहुत सही सुझाव है। ब्राउन राइस कैलोरीज तो कम करता ही है साथ ही इसके कुछ अनेक फायदे भी है। जो की स्वास्थ्य के लिए बहुत असरदार है।

कोलेस्ट्रॉल

अगर आप ब्राउन राइस का सेवन करते है तो इससे कोलेस्ट्रॉल कम होता है। इसी के साथ में अनचाहे फैट को अनचाहे भागो में जमने से रोकता है। क्युकी ब्राउन राइस फैट को आतंरिक भागो में जमने से  रोकता है।

डायबिटीज

डायबिटीज के रोगी चावल से बहुत दुरी बना कर रखते है। क्युकी चावल में शक्कर की मात्रा बहुत अधिक होती है।  जिससे डायबिटीज बढ़ने का डर बना रहता है। लेकिन ब्राउन राइस में शक्कर का स्तर नहीं पाया जाता। ब्राउन राइस के सेवन से रक्त में शक्कर का स्तर बढाने वाले प्रदार्थ नहीं होते।  इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए ब्राउन राइस बहुत ही अच्छा विकल्प है।

हृदय रोग

ज्यादातर हृदय की धमनियों में कोलेस्ट्रॉल के जमाव के कारण होते हैं। ऐसे में ब्राउन राइस का सेवन इससे बचाकर आपके हृदय की भी रक्षा करता है।

हड्डियां

ब्राउन राइस हड्डियों को मजबूत  करने के लिए बहुत ही फायदेमंद है। अगर हम सफ़ेद चावल की गुनना ब्राउन राइस से करे तो ब्राउन राइस बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।

वजन कम

अगर आप वजन कम करने के इच्छुक है और चावल भी नहीं छोड़ सकते ऐसे में आप सफ़ेद चावल के बदले ब्राउन राइस को अपने आहार में शामिल कर सकते है। ऐसा करने से कुछ ही  समय में आपको अपना वजन कम महसूस होगा।

यह भी पढ़िए

गठिया, बवासीर, मिर्गी दमा, दंत रोग और साइटिका जैसी बीमारी को करे जड़ से ख़त्म- कायफल

Related posts

सर्दियों के मौसम में कहे फटी ऐड़ियो को अलविदा

roundbubble

सफ़ेद बाल, झड़ते बाल को सही करने का रामबाण इलाज

roundbubble

लहसुन के प्रयोग से बढ़ाए रातो रात अपने नाख़ून

roundbubble

8 comments

Comments are closed.