Health नई खबर

प्रेगनेंट महिलाओं के लिए फायदेमंद होती है चॉकलेट,जानें ये 5 बड़े फायदे

benefits of chocolate in pregnancy

जब महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसके लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की बात होती है। तब उसे खास तौर पर अपना ध्यान रखना होता है। इस कारन वह डॉक्टर से सलाह लेती है की उसे अपने बच्चे का ध्यान रखते हुए क्या खाना और पीना चाहिए।

डॉक्टर अक्सर प्रेग्नेंट महिलाओं को चॉकलेट खाने से मन करते हैं क्यूंकि इसमें मौजूद फैट, शुगर और कैफीन मां और बच्चे की सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जबकि  एक नए शोध सामने आया है कि गर्भावस्था के दौरान चॉकलेट खाने से कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को कम किया जा सकता है।

आइए आज जानते हैं कि गर्भावस्था के दौरान चॉकलेट खाने से क्या लाभ होते हैं।

  • ब्लड सर्कुलेशन सामान्य रहता है

चॉकलेट खाने का फायदा  होता है कि इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन ठीक लेवल पर बना रहता है, जिससे  से भ्रूण के पास मां का पर्याप्त खून पहुंच सके।

  • आयरन और मैगनीशियम से लबा लभ

चॉकलेट में  बहुत सारा मैगनीशियम और आयरन मौजूद होता है, जो महिला के शरीर में खून की कमी नहीं होने देता।

  • दिल की बीमारी से छुटकारा

प्रेगनेंसी के समय चॉकलेट खाने से दिल मजबूत बना रहता है। जिसकी कारण व्यक्ति को दिल से जुड़ी बीमारी नहीं झेलनी पड़ती है।

  • कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है

डार्क चॉकलेट खाने से कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है  क्यूंकि इसमें चीनी और वसा की मात्रा बेहद कम मात्रा में होती है।

  • तनाव से मुक्ति दिलाए

चॉकलेट खाने से तनाव के लेवल को भी कम किया जा सकता है। प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को चॉकलेट का सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

यह भी पढ़िए:

जरूरत से ज्यादा सोने से बना जान को खतरा

इस जूस के साथ बढ़ाये अब चेहरे की सुंदरता

किस से होता है जल्दी वजन कम ? डाइट या फिर एक्सरसाइज !

केले के ऐसे उपयोग जिन्हे पढ़ कर आप भी चौक जायेगे

Like & Share: @roundbubble

Related posts

“रणवीर- दीपिका”- नवंबर में शादी के बंधन में बंधेगे

roundbubble

चीन में शादी के लिए कब्र से चुराया लड़की का शव

roundbubble

How to Get Soft & Glowing Skin Using Baby Oil?

roundbubble

8 comments

Comments are closed.