Health नई खबर

जानिये मिश्री खाने से सेहत को क्या लाभ होगा?

benefits of sugar candy

अक्सर हमने  देखा है कि खाना खाने के बाद में पाचन  के लिए मीठा खाने की सलाह दी जाती है। आपने देखा होगा जब भी रेस्टोरेंट में जाते है तो वहा पर सौफ और मिश्री का सेवन जरूर करने के लिए कहते है। यह दोनों चीजें हर रेस्टोरेंट में मिल जाती है।

जैसा कि हम जानते है कि मिश्री का उपयोग माउथ फ्रेशनर के रूप  में किया जाता है। अगर हम सभी मिश्री की बात करे तो इसके अलग फायदे है। जो कि हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है।  अगर आप इन सभी फायदों से अनजान है तो इस लेख को जरूर पढ़ लीजिये।

कैसे मिश्री सेहत के लिए सेहतमंद है?

  1. अगर आप अपनी पाचन प्रक्रिया  में सुधार लाना चाहते है तो मिश्री का ही  माना जाता है।
  2. अगर किसी के मुँह से दुर्गन्ध को दूर करने के लिए मिश्री का सेवन करना बहुत फायदेमंद माना गया है।
  3. गले की खराश होने पर मिश्री आपके लिए मददगार साबित होगी। अगर आपको खराश है तो मिश्री का पानी बनाकर पिए। फिर मिश्री को चूसे, इससे ख़राब तो दूर होगी ही जुकाम भी कुछ हद तक कम होगा।
  4. टॉन्सिल्स को भी मिश्री की मदद से ठीक किया जा सकता है। अगर किसी को टॉन्सिल्स हो गए है तो मिश्री को मक्खन और इलाइची के साथ में समान मात्रा में मिलाकर सुबह शाम खाने से लाभ होगा।
  5. अगर किसी को पेट दर्द हो या डायरिया हो तो ऐसी स्थिति में मिश्री को नीम की पत्तियों के साथ में मिलाकर खाने से फायदा होता है। और किसी को छाले है तो मिश्री और इलाइची का मिश्रण लगाने से लाभ होता है।
  6. साइनस की समस्या आज कल बहुत ही आम बात है। तो ऐसे में आप एक कटोरी में पानी में 10 छोटी मिश्री, 10 काली मिर्ची। 10 तुलसी के पत्ते और जरा सा अदरक डालकर उबाले। जब यह पानी आधा रह जाएगा तब इसे छानकर गुनगुना ही खाली पेट पिले।
  7. बवासीर हो तो मिश्री को मक्खन और नागकेसर के साथ मिलाकर  खाने से काफी लाभ होता है और यह समस्या समाप्त हो जाती है।

Also Read:

स्ट्रॉबेरी फेस पैक से पाएं सुंदर और ग्लोइंग स्किन

कैसे हाथों पर बार बार सैनिटाइज़र के इस्तेमाल से हो सकता है खतरा?

सुंदरता के साथ बेहतर सेहत का वादा सोयाबीन के साथ

अगर स्किन एलर्जी है तो अपनाएं यह 5 टिप्स

Like and Share our Facebook Page.

Related posts

लौंग की चाय के बेमिसाल फायदे

roundbubble

एग्जाम में तनाव मुक्त रहने के लिए अपनाये यह शानदार टिप्स

roundbubble

झड़ते बालों की समस्या से निजात पाने के लिए करे योगासन

roundbubble

8 comments

Comments are closed.