Ayurvedic Nuskhe

एंटीबायोटिक दवाईया बनी दिल के मरीज के लिए मौत का कारण

एक रिसर्च से सामने आया है कि अगर कोई मरीज़ लगातार दो हफ्ते तक क्लैरिथ्रोमाइसिन एंटीबायोटिक का   इस्तेमाल किये जा रहा है तो इससे हार्ट अटैक का खतरा काफी बढ़ जाता है।

एक एडमिनिस्ट्रेशन ने अलर्ट जारी किया है कि आम तौर पर खाई जाने वाली एंटीबायोटिक दवाइया काफी नुकसान दायक है।  एक रिसर्च के दौरान पता लगा है की इन दवाओं का सेवन स्वास्थ्य के लिए सही नहीं रहता। अगर इन दवाइयों का सेवन दिल  मरीज करते है तो उनके लिए मौत का कारण बन सकती है। दिल के मरीजों को इन दवाइयों से दूर रहना चाहिए।  अगर आप ऐसी किसी दवाइयों का सेवन कर  रहे है तो इसका दुष्परिणाम आपको कुछ सालो में देखने को मिल जाएगा।

कान , फेफड़े और स्किन इन्फेक्शन को रोकता है

कान, फेफड़े , स्किन इन्फेक्शन के लिए काम में आने वाली एंटीबायोटिक क्लैरिथ्रोमाइसिन बहुत ही ख़राब परिणाम देती है। अगर किसी मरीज ने दो हफ्ते से ज्यादा इसका इस्तेमाल किया तो उसके हार्ट अटैक का खतरा काफी बढ़ जाता है। यह सब एक रिसर्च के दौरान सामने आया है।  यह रिसर्च हार्ट अटैक के पेशेंट्स पर की गई थी।

क्लैरिथ्रोमाइसिन एंटीबायोटिक का इस्तेमाल तीन दशक से हो रहा है

क्लैरिथ्रोमाइसिन और अजिथ्रोमाइसिन एक ही ग्रुप की दो अलग-अलग दवाएं हैं। दोनों एंटीबायोटिक सालों से इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

लो ब्लड प्रेशर होने पर करे यह पांच गुणकारी उपाय

Related posts

नारियल तेल चौका देने वाले फायदे

roundbubble

लहसुन के प्रयोग से बढ़ाए रातो रात अपने नाख़ून

roundbubble

एक मिनट की एक्सरसाइज हुई इतनी फायदेमंद

roundbubble

8 comments

Comments are closed.