Hair Care नई खबर

कैसे बन रही है अदरक बालों के लिए वरदान, जाने इसके गजब के फायदे

Ginger benefits of hair growth

जैसा कि हम जानते है कि चाय और व्यंजनों को स्वादिष्ट बनाने के लिए अदरक का इस्तेमाल करना बहुत ही जरुरी होता है। लेकिन इस बात को जानकार आप दंग रह जाएगी कि अदरक के सौंदर्य लाभ भी बहुत ही लाजवाब है। लेकिन इस बात से बहुत ही कम लोग वाकिफ है कि बालों के लिए भी अदरक एक जादुई तरीका है। अगर आप अदरक के इस फायदे से अनजान है तो जरूर जानिये यह फायदे:

अगर आप अपने बालों को लंबा करना चाहते है तो आप इसके लिए अदरक का प्रयोग भी कर सकते है। यह बहुत ही कमाल का असर करता है। अदरक में मौजूद होते  है मैग्नीशियम, फास्फोरस और पोटेशियम इसकी मदद से बालों का विकास बहुत ही तेजी से होता है।

अदरक की मदद से ना केवल आप बालों को लंबा कर सकते है बल्कि इनको झड़ने से भी रोक सकते है। इसके लिए आप अदरक को कद्दूकस करने के बाद में जैतून के तेल या फिर नारियल का तेल मिलाकर लगाए।

बालों की कोई भी समस्या हो अदरक के पास में हर समस्या  इलाज है, फिर चाहे वो रुसी हो या फिर कुछ और। इसके लिए आपको अदरक को कद्दूकस करने  के बाद में उसमे जैतून का तेल और नींबू मिलाए और इसे बालों की जड़ों में कुछ घंटों के लिए लगाकर छोड़ दे। ऐसा सप्ताह में दो से तीन बार करने  से लाभ होगा।

अदरक की मदद से आप बालों का रूखापन भी दूर कर सकते है साथ ही में पोषण भी दे सकते है। इसको आप नींबू  के रस के साथ में मिलाकर बालों में लगाए और मसाज करने के बाद में बाल धो लीजिये। ऐसा करने से बालों से रूखापन गायब हो जाएगा।

Also Read:

फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाए यह अचूक उपाय

ठंड में होने वाले रोग और उनके आसान उपचार

सेहतमंद रहने के लिए सर्दियों में पीए गुड़हल की फूल की चाय

जानिये हल्दी वाले दूध के बेमिसाल फायदे

Like and Share our Facebook Page.

Related posts

अब मोटापा दूर करने के लिए घी से भागिए मत, अपनी डाइट में शामिल करे

Anjali Jain

अगर आप एक पोजीशन में 2 घंटे से ज्यादा बैठते है तो आप हो सकते है इन 5 बीमारियों का शिकार

Anjali Jain

Water Should Not Be Drunk After Eating Cucumber

Anjali Jain

8 comments

Comments are closed.