रोचक खबर

Airtel ला रहा 4G स्मार्ट फ़ोन, Reliance Jio को मिलेगी टक्कर

इस दिवाली पर ग्राहकों का मिलेगा शानदार धमाका !  जी हां चौकिये मत रिलाइसं जियो के बाद अब भारत की सबसे बडी टेलीकॉम कम्पनी एयरटेल एक नया और सस्ता 4G फोन लॉन्च करने जा रही है। रिलाइंस के आने के बाद टेलिकॉम कम्पनियों में प्रतिस्पर्धा अपने उच्चतम स्तर पर पहॅुच गई है इसका ज्यादा फायदा सीधे ग्राहकों को हो रहा है और बाजार में भी बहुत ही सस्ते में इंटरनेट और वॉइस प्लान अपने डेली काम के लिए उपलब्ध हो रहे है। जिससे ग्राहक को अच्छा फायदा मिल रहा है

2500 रू वाले फोन की खुबियॉ

जल्द ही  एयरटेल कम्पनी जो मोबाइल फोन बाजार में उतार रही है  एयरटेल फ़ोन लांच की कीमत मात्र 2500 रू तक हो सकती है और यह 4G फ़ोन तो होगा ही साथ ही इसमें डबल सिम भी लग सकती है एयरटेल फ़ोन में मल्टीमीडिया ही नहीं इसमें एंड्राइड फीचर भी उप्लब्ध होंगे मतलब इसमें एंड्रायड आपरेटिग सिस्टम होगा  जिससे गूगल प्ले स्टोर से कोई भी अप्प डाउनलोड कर सकते है एंड्राइड फीचर के साथ इसकी बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन और बेहतर क्लालिटी का कैमरा भी इस फ़ोन में होगा

रिलायंस Jio और एयरटेल 4G फोन में होगा कड़ा मुकाबला

ऐयरटेल कम्पनी को यह कदम तब उठाना पडा है जब इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बहुत बढ गई है एयरटेल टेलीकॉम क्षेत्र की सबसे बडी कम्पनी है वह किसी भी तरह अपनी बढत गवॉना नहीं चाहती है। जब से रिलाइंस ने अपना 1500 रू वाला फोन लॉन्च किया है और यह 1500 रू भी रिलाइंस जियो 3 साल बाद ग्राहक को लौटा देगा। तब से ही एयरटेल कम्पनी भी अपनी अगली रणनीती पर काम कर रही थी उसके तहत ही कम्पनी ने 2500 रू वाला फोन बाजार में उतारने की कोशीश में है जो की एक स्मार्ट फोन होगा जबकि रिलाइंस का फोन एक फीचर फोन है। लेकिन ऐयरटेल इस पर किसी भी तरह की सब्सीडी नहीं दे रही है।

 

 

Related posts

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजयेपी के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया 100 रुपये का स्मारक सिक्का

roundbubble

बॉग्लादेश की खुन से लाल सडक पर खडी लडकी वाली तस्वीर का सच

roundbubble

जानिये इस पठान एक्टर की एंट्री पर पाकिस्तान ने क्यों लगा दिया था बैन !

roundbubble

8 comments

Leave a Comment