Health नई खबर

High Blood Pressure से जा सकती है आपकी आँखों(Eyes) की रोशनी |

affect of high blood pressure on eyes

जैसे जैसे मुनष्य की उम्र बढ़ने लगती है वैसे ही बढ़ती उम्र के साथ – साथ कुछ बीमारियाँ भी जन्म लेने लगती है| जिनमें High Blood Pressure(Hypertension) और Low Blood Pressure( Low BP ) जैसी बीमारियाँ भी शामिल है| मानसिक stress पर control और संतुलित आहार करके इन बिमारियों को काबू में रख सकते है किन्तु कभी-कभी ध्यान न देने पर मानसिक stress बढ़ने से High Blood Pressure की समस्या होने लगती है|  High Blood Pressure होने से यह आपके लिए बहुत सी अन्य बिमारियों को भी जन्म दे सकता है जैसे : Heart Disease ,Heart Attack और  Kidney Disease आदि | यदि समय पर आप High Blood Pressure का treatment नहीं करते है तो यह आपकी आँखों के लिए भी खतरा बन सकता है|

High Blood Pressure और Eye Disease का संबंध :

Retina आँखों के अंदर का मुख्य भाग है जहाँ किसी भी object की इमेज बनती है | High Blood Pressure (Hypertension) के कारण आँखों की Retina की नशें सिकुड़ जाती है, जिससे आपकी आँखों की रोशनी या तो हमेशा-हमेशा के लिए भी जा या फिर सकती है कमजोर होने लगती है High Blood Pressure के कारण Retina की blood नलिका के damage होने का खतरा बढ़ जाता है| Hypertension के कारण होने वाली आँखों की इस disease को medical term में Hypertensive Retinopathy कहा गया है|

Hypertension के कारण हुई Eye Disease का Treatment :

  • नमक का प्रयोग कम से कम करें |
  • खाने में तैलीय भोजन और जंक फ़ूड आदि न खाए |
  • यदि आपका वजन अधिक है तो इसे कम करने का प्रयास करें |
  • धुम्रपान और शराब का सेवन बंद कर दे | यदि आप इनके आदि है तो धीरे-धीरे इनका सेवन बंद करें | एकदम से बंद न करें|
  • हरी सब्जियों का सेवन अधिक से अधिक करें – लौकी का प्रयोग अधिक करें |
  • अधिक फाइबर युक्त भोजन करें जैसे : oats, brown rice ,
  • प्रतिदिनव्यायाम करें | सुबह-सुबह सैर के लिए जाए | योगा करना शुरू करें |
  • मानसिक तनाव से दूर रहे | यदि आप depression के रोगी है तो किसी मनोचिकित्सक से संपर्क करें |

 Also Read:

ग्रीन टी अपनाये और स्वस्थ जीवन पाए!

स्वयं को स्वस्थ और आकर्षक इस प्रकार बनाये | Diet Plan for Reduce Fat

तनाव क्या है  Depression एवं तनाव होने के लक्षण

4 Effective Ways to Show Appreciation to your Partner

Like & Share: @roundbubble

Related posts

वर्ष 2018 में आधार- पैन कार्ड में हुए बदलाव से मिली लोगो को राहत

roundbubble

दांतों को ब्रश करने का सही तरीका क्या है

roundbubble

भारत के उत्तर भाग में 50 के पार, इस तरह रखें खुद को सुरक्षित

roundbubble

8 comments

Comments are closed.