रोचक खबर

आपका पड़ोसी मुल्क खा रहा है 300 से 350 रूपये टमाटर

आप लोगो को लग रहा है की पिछले कुछ दिन में टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण आपको अच्छा ख़ासा लुटा गया है , इसी कारण आपने सब्जी में स्वाद के लिए टमाटर का कम प्रयोग किया होगा, कुकी इंडिया में टमाटर की रेट सातमे आसमा को छू रही थी, 80 से 100 की रेट से बिक रहा था टमाटर पर जल्दी ही टमाटर की कमी पूरी हो थी सो टमाटर अपनी नार्मल रेट पर बिकने लगा था।

पर अभी  इंडिया के बाद इंडिया के एकदम पास पाकिस्तान में टमाटर की रेट ने आसमा छू लिया है, हां  जी आपने सही सुना,  इस बार कुछ जगह खेती नस्ट होने से टमाटर की कमी आ गई पाकिस्तान में। ओर अब पाकिस्तान में टमाटर की किमतों ने रिकोर्डतोड बढोतरी करते हुये 300 रू का आंकडा छु लिया है।

२ हज़ार से ज्यादा टमाटर की खपत होती है पाकिस्तान में  

पाकिस्तान के वेजीटेबल बाजार के अध्यक्ष मलिक सोनी ने बताया की पाकिस्तान  में टमाटर बहुमुल्ये है , कम से कम 2000 टमाटर की खपत होती है पाकिस्तान में हर दिन। और अफगानिस्तान में  भी  इस  बार पूरी आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

अफगानिस्तान से बी मंगाया जाता है टमाटर

अध्यक्ष मलिक सोनी ने बताया की अफगानिस्तान से 50 ट्रक आते है पर इस बार 10 ही ट्रक आ रहे है केवल, इसलिए इनके रेट है 12 किलो की एक टमाटर की पेटी 1500 की आ रही है।

Related posts

भानगढ़ का भुतहा किला: राजकुमारी के प्रेम में पड़े शख्स की वजह से हुआ भूतों का बसेरा!

roundbubble

अजगर से भीड़ गया एक बहादुर गार्ड, जाने क्या हुआ उसके साथ

roundbubble

कौन बनेगा करोड़पति 10 की पहली करोड़पति कौन ?

roundbubble

8 comments

Leave a Comment