खेल

क्रिकेट में लगातार मैच जीतकर शानदार रिकॉर्ड बनाने वाले कप्तान

क्रिकेट में लगातार मैच जीतकर शानदार रिकॉर्ड बनाने वाले कप्तान

क्रिकेट में लगातार मैच जीतकर शानदार रिकॉर्ड बनाने वाले कप्तान के बारे में नहीं जानते होंगे शायद

आज हम बात करने जा रहे है उन दिग्गज और महशूर क्रिकेट कप्तान की जिन्होंने लगातार क्रिकेट मैच जिताकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।  दुनिया भर में महशूर हुए है।

तो चलिए हम बात करते है उन 5 कप्तानों की जिसने  क्रिकेट मैच जीतकर  अपने देश का गौरव हांसिल किया।

 

1.रिकी पोंटिंग :- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 2003 से लेकर 2011 तक कप्तानी संभाली। इसी दौरान  उन्होंने लगातार 24 मैच जीतने का अटूट रिकॉर्ड हांसिल कर अपने देश के नाम किया है। रिकी पोंटिंग लगातार सबसे ज्यादा मैच जितने वाले इकलौते कप्तान  हैं।

 

2.महेंद्र सिंह धोनी :-  महेंद्र सिंह धोनी  कैप्टन कूल  के नाम से पुकारे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 से लेकर 2015 तक टीम की कप्तानी संभाली।  इस दौरान भारतीय टीम को कई सारे मैच जिताए। जिसमे  9 मैच लगातार जिताए थे।

 

3.क्लाइव लॉयड :- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के जाने माने  पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड धोनी के साथ बराबर मैच जीत कर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। 1975 से 1979 तक क्लाइव ने  वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम लगातार 9  मैच में जीत दिलाई थी।

 

4.सौरव गांगुली :- भारतीय क्रिकेट के दिग्गज महाराज सौरव गांगुली  ने 2003 में भारतीय टीम को लगातार  8 मैच जिताए थे।

 

5.मार्टिन क्रोव :- मार्टिन क्रोव न्यूज़ीलैं के कप्तान रह चुके।  मार्टिन क्रोव ने 1992 में लगातार अपनी टीम को 7 मैच जिताए थे। इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर कायम हैं ।

Related posts

India vs Australia Series 2017 – Enjoy on HD Channels

तो ये हैं क्रिकेटर हार्दिक पंड्या हॉट गर्लफ्रेंड, देखिये फोटोज

roundbubble

पहलवान नरसिंह ने सुशील के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक बनाये जाने पर किया विरोध

roundbubble

8 comments

Leave a Comment