ज्यादातर लोगो को सुबह उठते ही गर्मागर्म चाय चाहिए होती है। खासतौर पर सर्दी के मौसम में लोगो का बिना चाय के गुजारा नहीं होता है। कई लोग वजन कम करने के लिए ग्रीन टी पीते है लेकिन क्या आपने कभी गुड़हल की चाय पी है। गुड़हल के फूल की चाय पीने में अच्छी लगती है और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद रहती है। आइये जानते है कि यह स्वास्थ्य के लिए कैसे लाभदायक है। गुड़हल की फूल की चाय बहुत ही जल्दी बन जाती है क्योकि उसमे ना ही दूध लगता है और ना ही चीनी। यह चाय वजन घटाने के साथ साथ में कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करती है। इसके सेवन से आप दिल की बीमारियों से भी बच सकते है। इसको पीने से स्किन में भी निखार आ जाता है।
गुड़हल की चाय में विटामिन, मिनरल्स, फाइबर, आयरन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है। गुड़हल की चाय की ख़ास बात यह है कि इसमें कई ऐसे तत्व पाए जाते है जो कि तनाव को कम करते है और ऐसा करने से आपका दिमाग भी शांत रहता है। इसके सेवन से डिप्रेशन भी दूर रहता है। रोजाना एक कप गुड़हल की चाय पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में आ जाता है। इसी के साथ में लिवर संबंधित समस्या भी नहीं होती है। गुड़हल की चाय में गुड़हल के सूखे फूल की पत्तियां पड़ती हैं जिससे इस चाय का रंग लाल हो जाता है। इसे गर्म या ठंडा दोनों तरीके से पीया जा सकता है।
Also Read:
इन अजीब डाइट प्लान को अपनाकर आप भी करे अपना वजन कम
सर्दियों में च्यवनप्राश खाने के 10 बेमिसाल फायदे
कोई भी रत्न धारण करने से पहले इन बातों का रखे खास ख्याल
सर्दियों के मौसम में पाए जोड़ो के दर्द से राहत! रखे इन 5 बातों का ध्यान
Like and Share our Facebook Page.
8 comments
Comments are closed.