Astrology नई खबर

क्या आपके भी पैसे नहीं बच पाते इन तरीको को अपना कर करे पैसों की बचत

kaise kare paise ki bachat

क्या आप जानते है कि पैसो की बचत करना उन्हें सही ढंग से इस्तेमाल करना भी एक तरह की कला है जो सबको नहीं आती है। अधिकतर लोग ऐसे है जिनकी हमेशा से शिकायत रहती है कि उनके हाथ में पैसा आकर भी नहीं रुकता है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो आप ना भविष्य की प्लानिंग कर पाएगे और ना ही जीवन में कभी भी सेविंग कर पाएगे।

अगर आपको भी सारे के सारे पैसे खर्च करने की बुरी आदत है तो आज के लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे है जिनकी मदद से आप पैसो की बचत कर सकेंगे।

कितना खर्चा होता है उसकी लिस्ट बनाए

सबसे पहले छोटे से लेकर और खर्चो के वित्तीय लक्ष्य बनाए। ऐसा करने से आप अपनी कमाई और खर्च के बीच में संतुलन बैठा पाएगे। अगर आपको जैसे कार खरीदनी है, घर बनवाना चाहते है, बच्चे की पढाई या शादी के लिए फंड जुटाना है तो आप उन सभी चीजों के बारे में लिख ले। जब लक्ष्य सामने होगा तो बचत करना बहुत ही आसान हो जायेगा।

क्रेडिट कार्ड खर्च पर नियंत्रण

आजकल ऐसे कई लोग है जो कैसा भी खर्चा हो उसके लिए क्रेडिट कार्ड पर निर्भर रहते है। उनकी  नजर में यह सही काम होता है लेकिन यह एक तरह की बुरी आदत है। आप अपने क्रेडिट कार्ड से उतनी ही रकम खर्च करे जितना की आपके बैंक अकाउंट में पहले से हो या जितनी आमदनी की उम्मीद आपको हो। इसकी वजह यह है कि एक महीने में जितना आप भुगतान आप कर सकेंगे उतना ही खर्च करे।

कर्ज रखें

जितना हो सके कर्ज से बचे और अपने ऊपर किसी भी तरह का कर्ज ना ले। अगर आपने कर्ज लिए भी है तो उसे जितना जल्दी हो सके चुकाने की कोशिश करे। अगर आपके पास कही से भी ज्यादा पैसा आता है तो कोई भी बड़ी चीज खरीदने से पहले आपने जिससे भी कर्ज लिया है तो उसे वापस करे।

इमरजेंसी फंड बनाएं

जब आप बचत करे तो उसके साथ में वित्तीय सुरक्षा भी पूरी तरह से ध्यान रखना बहुत जरुरी है।  सबसे पहले आप इमरजेंसी फंड बनाए। क्योकि यह ऐसा फंड है जो कि किसी भी बुरे हालत में आपके काम आ सकता है।  जब आपके पास इमरजेंसी फंड होगा तो किसी भी तरह का लेने की नौबत नहीं आती है।

Also Read:

दिवाली के बाद में बढ़ा प्रदूषण लोगो के सांस और आँखों के रोगो में हुआ इजाफा

दिल्ली में हो रहा है वायु प्रदुषण, जहरीली हवा से बचने के लिए इन बातो का रखे ख्याल

जानिए स्ट्रेस दूर करने के सही तरीके

दिल्ली से लेकर यूपी तक डेंगू का हमला, जाने इस खतरनाक बीमारी से कैसे बचे

Like & Share: @roundbubble

Related posts

How To Make Someone fall in love with you

roundbubble

जानिये 7 टिप्स जिससे गर्मियों में एक्सरसाइज करते वक़्त रहेंगे आप एक्टिव और हाइड्रेट

roundbubble

साउथ कोरिया ने अपने दुश्मन नॉर्थ कोरिया के साथ किया ऐसा सलूक

roundbubble

8 comments

Comments are closed.