Festivals नई खबर

जाने दिवाली पर कौनसे शुभ मुहूर्त पर करे पूजा और पाए अच्छे गुण

diwali pooja time

दिवाली का त्योहार कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। इस साल 27 अक्टूबर के दिन देश भर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। दिवाली के दिन हर घर में माँ लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। अगर कोई माता लक्ष्मी की कृपा पाने की इच्छा रखता है तो यह दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि दीपों की रोशनी में माँ लक्ष्मी घर में आती है।

पौराणिक समय से ऐसी मान्यता है कि प्रभु श्री राम की अयोध्या वापसी की ख़ुशी पर लोगों ने उनका स्वागत घी के दिए जलाकर किया जाता है। उस दिन अमावस्या की काली रात रोशन हो गई थी।  इसी वजह से दिवाली को प्रकाशोत्सव भी कहा जाता है।

लक्ष्मी पूजा करने का शुभ मुहूर्त -18:42 से 20:11

प्रदोष काल– 17:36 से 20:11

वृषभ काल– 18:42 से 20:37

अमावस्या तिथि आरंभ– 12:23 (27 अक्तूबर)

अमावस्या तिथि समाप्त– 09:08 (28 अक्तूबर)

मां लक्ष्मी को कैसे प्रसन्न करे?

माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बहुत से तरीके है। लेकिन ऐसे कई लोग है जिन्हे इसकी बिलकुल भी जानकारी नही होती है। शास्त्रों में ऐसे कई उपाय है जिसकी मदद से आप माँ लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते है। उन्हें करने से आसानी से माँ की कृपा पाई जा सकती है। नीचे कुछ उपाय दिए गए है जिनको करने से माँ लक्ष्मी की आप पर कृपा बनेगी।

  • महालक्ष्मी के महामंत्र ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद् श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मयै नम: का कमलगट्टे की माला से कम से कम 108 बार जाप करेंगे तो आपके ऊपर मां लक्ष्‍मी की कृपा बनी रहेगी।
  • हमेशा दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजन के बाद में घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से साड़ी नेगेटिविटी दूर हो जाएगी।
  • दिवाली वाले दिन महालक्ष्मी के पूजन में पीली कौड़िया रखे ऐसा करने से धन से सम्बन्धी सभी परेशानी दूर होगी।
  • दिवाली वाले दिन शिवलिंग पर अक्षत चढ़ाए यानी की चावल। इस बात का ख़ास ध्यान रखे की सभी वल पूर्ण होने चाहिए।
  • दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजन में हल्दी की गाठ करने खास ख्याल रखे और पूजा करने के बाद में इसे अपनी तिजोरी में रखे।
  • इस दिन पीपल के पेड़ में जल जरूर चढ़ाए। ऐसा करने से शनि के दोष और कालसर्प दोष भी खत्म हो जाता है।

Also Read:

जानिए स्ट्रेस दूर करने के सही तरीके

कब मनाएगे धनतेरस? जानिए पूजा करने की विधि और शुभ मुहूर्त

इस दिवाली अपने घर की खूबसूरती को बढ़ाए, ऐसे सजाए अपने सपनो का आशियाना 

जानिए नाखूनों पर लहसुन रगड़ने से क्या होता है

Like & Share: @roundbubble

Related posts

दिल्ली के पास नए साल का जश्न मनाने की परफेक्ट लोकेशन्स

roundbubble

हर मुश्किल में साथ निभाते है, लड़ने वाले पार्टनर्स

roundbubble

इस साल वायु प्रदुषण से बढ़ेगा सबसे ज्यादा सेहत को खतरा

roundbubble

8 comments

Comments are closed.