Advice नई खबर

सिगरेट और धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रभावी तरीका

cigarette vs e cigarette

हाल ही में हुई एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि इलेक्ट्रॉनिक निकोटीन डिलीवरी सिस्टम जिसको हम ई सिगरेट नाम से जानते है। यह सामान्य सिगरेट की तुलना में कम खतरनाक साबित  हुई है। इसी के साथ में धूम्रपान छोड़ने के लिए कारगर हथियार साबित हो सकते है।

कुछ समय पहले इंडियन जर्नल ऑफ़ क्लिनिकल प्रैक्टिस में प्रकाशित एक अध्ययन में नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी शिलांग के प्रो. आर. एन. शरन और उनकी टीम ने 299 में प्रकाशित वैज्ञानिक साहित्य की व्यवस्थित समीक्षा की है।

इसमें सिगरेट का धूम्रपान करने या ई सिगरेट पीने के दौरान निकलने वाले निकोटिन, अन्य रसायनों और धातु आयनों के विषाक्तता की तुलना की गई है।रिसर्च में यह बात सामने आई है की सिगरेट पीने को हतोत्साहित करने के लिए बढ़ती जागरूकता के बारे में बताने के बावजूद तम्बाकू और धूम्रपान की बिक्री में कोई भी गिरावट नहीं आई है।

Related posts

अल्जाइमर का खतरा बढ़ा- जानिये इस बीमारी के लक्षण और बचाव

Admin

दांतों को ब्रश करने का सही तरीका क्या है

Admin

इस दिवाली अपने घर की खूबसूरती को बढ़ाए, ऐसे सजाए अपने सपनो का आशियाना 

Admin

8 comments

Comments are closed.