नई खबर

#WelcomeBackAbhinandan का ट्रेंड शुरू, देश में आई ख़ुशी की लहर

भारतीय वायुसेना के पायलट एवं विंग कमांडर अभिनन्दन शुक्रवार को अपने देश में लौट आएगे। जैसे ही भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारतीय पायलट को शुक्रवार को रिहा करने का एलान कर दिया। भारीतय पायलट अभिनन्दन की वीरता को सभी भारतवासी सलाम कर रहे है।  कि कैसे उन्होंने अपना हौसला बरक़रार रखा और पाकिस्तानी सेना के पकड़ने के बाद भी निडर दिखे।

पाकिस्तानी सेना के हाथो पकडे जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग उन्ही जल्दी से जल्दी रिहाई की मांग कर रहे थे। देश के बहादुर पायलट अभिनन्दन की वापसी की खबर से पुरे देश में जश्न का माहौल बन गया है। अब सोशल मीडिया पर   #WelcomeBackAbhinandan का ट्रेंड चलने लगा है।

जैसा कि हम सब जानते है कि भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान को बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने कैद कर लिया था। बुधवार सुबह जब पाकिस्तानी विमान ने भारतीय हवाई सीमा में घुसने की कोशिश की तो विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान का F-16 विमान मार गिराया था। इसी मिशन के दौरान उनका विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया था। उसके बाद में  वह पैराशूट से कूदे लेकिन कुछ देर बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें कैद कर लिया था। पाकिस्तान की कैद में होने के बावजूद अभिनंदन के चेहरे पर निडरपन था।

विंग कमांडर अभिनन्दन के बारे में

  • फाइटर पायलट अभिनन्दन चेन्नई शहर से आते है।
  • अभिनन्दन पूर्व फाइटर पायलट के बेटे है।
  • सूत्रों के मुताबिक पता लगा है कि अभिनन्दन की पहले तैनाती 2004 में हुई थी। उन्हें 16 साल का अनुभव है। एवं उनकी माँ डॉक्टर है।
  • अभिनन्दन शादीशुदा है और उनके दो बच्चे भी है।
  • कहा जा रहा है कि अभिनन्दन के भाई भी भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाए दे चुके है।
  • 34 वर्षीय विंग कमांडर अभिनंदन नैशनल डिफेंस एकेडमी के छात्र रह चुके हैं।
  • मिग-21 बिसान स्कवैड्रन एसाइन होने से पहले वह सुखोई-30 फाइटर पायलट उड़ाते थे।
  • अभिनंदन एक टीवी शो में भी नजर आ चुके हैं जिसमें वह कहते हैं कि अच्छा फाइटर पायलट बनने के लिए बैड एटिट्यूड होना जरूरी है।
  • सूत्रों के मुताबिक पता लगा है कि उनके पिता शीमहाकुट्टी वर्धमान ने तमिल फिल्म निर्माता मणि रत्नम के साथ 2017 सलाहकार की भूमिका में भी काम किया था।
  • अभिनंदन की पत्नी का नाम तन्वी मारवाह है। तन्वी भी एयर फोर्स में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

शुक्रवार के दिन का सभी देशवासियो को बेहद बेसब्री से इंतजार है क्योकि कल के दिन अभिनन्दन अपने परिवार और देश में होंगे।

Related posts

गर्मियों में सेहतमंद रहने के लिए अपनी डाइट में शामिल करे यह ख़ास चीज़ें 

roundbubble

How much do you know about sleep? Taking less sleep will harm your health

roundbubble

शादी की डोर में बंधे प्रिंस – युविका

roundbubble

8 comments

Comments are closed.