Advice

कही आप तो अपने बच्चे की परवरिश में कोई गलती तो नहीं कर रहे?

आजकल बच्चा बच्चा इंटरनेट  का  उपयोग करना बहुत ही अच्छे से जानता है। लेकिन इस बात को सुन के आप भी चौक जाएगी की आने वाले समय में इंटरनेट के उपयोग को लेकर भारत के आकड़े आजकल बच्चा बच्चा इंटरनेट  का उपयोग करना बहुत ही अच्छे से जानता है। लेकिन इस बात को सुन के आप भी चौक जाएगी की आने वाले समय में इंटरनेट के उपयोग को लेकर भारत के आकड़े काफी चौका देने वाले है।

हाल ही में हुए एक सर्वे में यह पाया गया है कि 60 फीसदी माता पिता अपने बच्चो द्वारा देखे जाने वाले ऑनलाइन कंटेंट की निगरानी नहीं करते है। लेकिन यह बात बहुत ही चिंताजनक है।भारत के अग्रणी क्लीसीफाइड मंच-ओएलएक्स ने कंपनी के ‘2019 इंटरनेट बिहैवियर सर्वे’ के परिणाम जारी किए हैं।

इंटरनेट का प्रयोग सही है या गलत

एक सर्वे में  यह भी पता लगा है कि इंटरनेट का उपयोग करने वाले अधिकांश लोग अपने व्यक्तिगत जीवन में साइबर सिक्योरिटी के तरीकों को जाने-अनजाने में उपेक्षा करते हैं। कुछ ऐसे माता पिता भी है जो इस बात का ध्यान नहीं रखते कि उनके बच्चे ऑनलाइन क्या कंटेंट देख रहे है। लेकिन एक रिपोर्ट के जरिये यह भी सामने आया कि 57 प्रतिशत लोगो ने इस बात पर कबूल किया है कि ऑनलाइन हो या ऑफलाइन वे अपनी ईमेल आईडी और ऑनलाइन खातों को लेकर असुरक्षित महसूस करते है।

आज कल के समय के चलते माता पिता को बच्चो के द्वारा देखे जाने वाले कंटेंट निगरानी रखनी चाहिए।  क्योकि यह काफी चिंता का विषय है कि ना जाने बच्चे जाने अनजाने में इंटरनेट का गलत उपयोग तो नहीं कर रहे। अगर समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे जाकर इसके परिणाम काफी गंभीर होने वाले है।

एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि तक़रीबन 67 प्रतिशत लोगो ने ऐसा कहा है कि उन्होंने किसी वेबसाइट पर साइन अप करते समय करते हुए या किसी उत्पाद का उपयोग करते समय नियम और शर्तो या अन्य सुरक्षा एवं लीगल गाइडलाइन्स को स्किप किया है। इसी के साथ 54 प्रतिशत ने कहा कि उन्होंने पिछले 6 माह से अधिक समय से अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड नहीं बदले हैं, जबकि 31 प्रतिशत को याद ही नहीं है कि उन्होंने पासवर्ड कब बदले थे।

Related posts

टीवी देखते समय स्नैक्स के सेवन से बचे

roundbubble

हेलमेट लगाने से हुए गंजेपन का शिकार

roundbubble

कैसे बढ़ाये अपना आत्मविश्वास? 5 टिप्स!

roundbubble

8 comments

Comments are closed.