नई खबर

अगर आप भी नया काम शुरू करने जा रहे है तो इन बातो का रखे ध्यान

नए साल ने दस्तक दे दी है। कुछ लोग अपने कार्यो को बहुत समय से नए साल पर ताल रहे थे। अगर आप भी अपने नए कार्यो को शुरू करना चाहते है नए साल के शुरूआती दिनों में इन बातो का रखे ध्यान। अगर आप इन बातो का ध्यान रखेंगे तो कोई भी अर्चन नहीं आएगी आपके रास्ते में। आइये आज के लेख में हम आपको बताते है की नए कार्य करने से पहले किन बातो का रखना है ध्यान।

जानिये राशि अनुसार क्या खाकर और कौनसे दिन नए काम की शुरुआत करनी चाहिए ?

  • मेष- गुरुवार ,सरसों खाकर
  • वृष- शनिवार, घी खाकर
  • मिथुन- शुक्रवार, दही खाकर
  • कर्क- मंगलवार, गुड खाकर
  • सिंह- रविवार, पान खाकर
  • कन्या- बुधवार,धनिया
  • तुला- शुक्रवार,दही खाकर
  • वृश्चिक- रविवार,पान खाकर
  • धनु- गुरुवार,पीली मिठाई
  • मकर- सोमवार, दही और चीनी
  • कुम्भ-शनिवार,घी खाकर
  • मीन- बुधवार,धनिया खाकर

ख़ास तौर पर इन बातो का रखे ध्यान

  • जब कुंडली में गुरु अथवा शुक्र की दशा चल रही हो तब
  • गोचर से गुरु और शनि दोनों के मजबूत होने पर
  • साढे साती उतरने के तुंरत बाद भी नया काम शुरु होता है
  • भाग्येश अथवा सप्तमेश की दशा चलने पर भी नया काम शुरु होता है

नया काम शुरू करने से पहले क्या क्या सावधानी बरते ?

नया काम शुरू करने के लिए दिन का समय चुने और सही जगह का चुनाव करना चाहिए। और उस दिन चंद्र बल एवं तारा बल मजबूत होना चाहिए।  काम के हिसाब से शुभ नक्षत्र का चुनाव होना चाहिए। इसी के साथ राशि के हिसाब से दिन का चुनाव करे और कुछ शुभ चीज़ खा कर काम की शुरुआत करे। इससे आपके काम में कोई बाधा नहीं आएगी।

Related posts

जैश के बालाकोट कैम्प से जुडी कुछ जरुरी जानकारी

roundbubble

सावन शिवरात्रि 2019: इस बेहद ख़ास दिन भगवान् शिव ऐसे होंगे प्रसन्न- 30 जुलाई 2019.

roundbubble

जी.एस.टी. के आगाज के साथ हुई देश में समान कर प्रणाली की शुरुआत

8 comments

Comments are closed.