नई खबर

जानिए नए साल की शुरुआत में क्या करें और क्या ना करे

आज नया साल शुरू हो चूका है। यह सबकी कामना रहती है कि उनका साल शुभ रहे।  और उनकी सारी मनोकामना  पूरी हो। सब चाहते है कि उनका स्वास्थ्य सही रहे। सफलता मिले। आप भी  अपने नए वर्ष की शुरुआत अच्छे से करना चाहते है तो इन बातो का ध्यान रखे।

नए साल के शुरुआत में क्या करे:-

  • ऐसा कहा जाता है कि नए साल के पहले दिन रोना नहीं चाहिए। पहले दिन रोना बहुत अशुभ माना जाता है।
  • नेगेटिव बात बिलकुल नहीं करनी चाहिए साल के पहले दिन। इस दिन खुश रहना चाहिए और खुशिया बॉटनी चाहिए। जितना हो सके नए साल के पहले दिन पॉजिटिव बाते करनी चाहिए। और हसते रहना चाहिए।
  • घर में अँधेरा नहीं करना चाहिए। जिस तरह घर में आज के दिन रोशनी  रहती है उसी तरह जीवन मे भी रोशनी रहती है।
  • इस दिन सभी बिल भर दें. आप पर कोई कर्ज ना रहे. इस दिन किसी को कोई उधार देना या उधार लेने को भी अच्‍छा नहीं माना जाता।
  • नए साल पर घर से झाड़ु बाहर नहीं फेंकनी चाहिए। ऐसा करने से घर से लक्ष्‍मी चली जाती हैं।

नए साल के शुरुआत में क्या करे:-

  • घर में खुशियां बनी रहें और धन-दौलत आए तो घर में रोशनी करनी चाहिए।
  • अगर आप चाहते हैं कि आपके ऊपर कोई कर्ज और मुकदमे न रहे तो घर में फूलों की झालर जरूर लगाएं।
  • अगर आपको पुत्र प्राप्ति की इच्‍छा है या पुत्र को कोई शारीरिक या अन्‍य दिक्‍कतें हैं तो फूलों के पौधे लगाएं।
  • आप चाहते हैं कि आपकी नौकरी, कारोबार या रोज़गार के चार-चांद लग जाएं और आप खूब यश कमाएं तो भगवान विष्णु के सहस्त्रनाम का पाठ करें।

 

Related posts

आखिर क्यों भजन सम्राट अनूप जलोटा ने छोड़ा जसलीन का साथ

roundbubble

If you have frequent colds then you must eat these 10 immunity booster things

roundbubble

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक रिलीज: उम्मीदों पर नहीं खरी उतरी फिल्म

roundbubble

8 comments

Comments are closed.